सुर्खियों मे आए इंदर आर्या, वायरल वीडियो को देख हर कोई कर रहा बात

0
सुर्खियों मे आए इंदर आर्या, वायरल वीडियो को देख हर कोई कर रहा बात

आज के दौर में वायरल होना आम बात है, कभी टैलेंट तो कभी किस्मत से आज हर दूसरा इंसान फैमस हो जाता है, अपने टैलेंट के बलबूते हाईलाइट हुए इंदर आर्या की बात करें तो उनके गानों हर बार एक अलग वाइब देते हैं, तो कई गाने मार्केट में आते ही आग लगा देते हैं, हर दूसरे दिन उत्तराखंड में धमाका करने वाले इंदर का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है.

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा अंग्रेज की वायरल गर्ल का नया वीडियो आया सामने, एक बार फिर जीत ले गई दिल

इंदर आर्या जिन्होंने आज अपनी वो पहचान बना ली है कि उनका एक वीडियो भी सामने में जाए तो वो लोगों के बीच वायरल हो ही जाता है, ठीक ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला, सोशल मीडिया पर इन दिनों इंदर आर्या का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस किसी ने भी ये वीडियो देखा वो बस इंदर का नाम जप रहा है, दअसल हाल ही में उनका गाना रिलीज हुआ था मुखड़ी बे चुनरी नाम से यह गाना Katyur Films के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया था, जो इस वक्त पूरे उत्तराखंड में धमाल मचाए हुआ है.

यह भी पढ़ें: धड़ल्ले से वायरल हो रहा बेरोजगार युवा वर्ग पर सौरभ मौठाणी का नया गीत, यहां देखें

इंस्टा में इस गीत पर जमकर रील्स बन रही हैं, जहां हर कोई इस पर झूमता दिखाई दे रहा है, जिसके चलते अब तक इस गीत को यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, व्यूज के मामले में यह गीत अच्छी रफ्तार पकड़े हुए है, बता दें DK Arya के लिखे इस गीत का संगीत रोहित भंडारी तैयार किया है, वीडियो में  Akshay Nayal और Kashwi Chauhan की जोड़ी ने अपने अभिनय से कमाल कर दिखाया, इंदर आर्या की आवाज और दोनों कलाकारों का एक्ट गाने के हिट होने का कारण बनी.

यहा देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version