आय दिन मिलियनों का आकड़ा पार कर रहा है उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री का सुपर-डुपर हिट गीत क्रीम पौडरा

0
आय दिन मिलियनों का आकड़ा पार कर रहा है उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री का सुपर डुपर हिट गीत क्रीम पाउडर 

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में कई गीत सुपर डुपर हिट हुए है लेकिन कुछ गीत ऐसे भी है जो हिट तो साबित हुए ही है लेकिन आय दिन व्यूज के आकड़े को पार करने में तेज की रफ़्तार पकडे हुए है, और सोशल मीडिया की रोनक बने हुए है l

यह भी पढ़े :  उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

उत्तराखंड में शायद ही कोई इक्का दुक्का ही होगा जिसने हाल ही में रिलीज हुआ सुपरहिट गीत क्रीम पौडरा नही सुना इस गीत ने उत्तराखंड में पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए है । सिर्फ 4 महीनो में ही इस गीत ने अपने म्यूजिक  वर्ज़न से ही यूट्यूब में 19  मिलियन व्यूज का आकड़ा अकेले ही पार किया जो अपने आप में काफी ज्यादा काबिलेतारीफ है और उत्तराखंड में एक माइलस्टोन सेट करने जैसा भी है इस गीत ने न सिर्फ उत्तराखंड के लोगो को बल्कि अन्य राज्यों के लोगो को भी थिरकने पर मज़बूर कर दिया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तो इस गीत ने वो झंडे गाड़े जो शायद आज तक किसी भी उत्तराखंड सांग ने नहीं किया। बच्चे, बड़े-बूढ़े, जवान हर किसी का ये गीत उनकी पहली पसंद रहा।

यह भी पढ़े  : ओम तरोनी पर चढ़ा प्यार का बुखार, गाने मे यूं बंया की अपनी फीलिंग्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि ‘क्रीम पाउडर’ कुमाऊनी सॉन्ग इसी साल के जुलाई माह में यूट्यूब पर रिलीज हुआ था जिसे Rakesh Khanwal और  Maya Upadhyay की मखमली आवाज में गाया गया था और अपना शानदार संगीत Asheem Mangoli के द्वारा दिया गया था l वही इस बेहतरीन गीत में अपने नखरे बिखेरने वाले उत्तराखंड के जाने माने कलाकार Pannu Gusain और उत्तरप्रदेश की जानी मानी कलाकार Shweta Mahara की जोड़ी रही है जिन्होंने अपने गजब के नखरों से मिलियनो दर्शकों का दिल जीत है l

यह भी पढ़े : सालों पुराने गीत सर्ग तारा को मिली नई पहचान, आकाश और दीक्षा की जोड़ी साबित हुई मिशाल

आपको बता दें की ‘क्रीम पाउडर’ कुमाऊनी सॉन्ग का हुक्स स्टेप्स काफी सुर्खियां बटोर रहा है हर दूसरी लड़की की इस गीत में रील्स बनी नजर आती है शादी ब्याह की तो यह गीत रौनक बना हुआ है और लगता है की यह गीत अभी भी हार नहीं मानेगा और म्यूजिक इंडस्ट्री में नंबर वन पर अपना परचम लहराएगा l

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version