पूजा काला(Pooja Kala) एवं सोहन पुंडीर(Sohan Pundeer) की जोड़ी मे आए गीत स्वेता घस्यारी(Sweta ghasyari) दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय रहा, इस गीत में फौजी प्रमोद रावत(Fauji Pramod Rawat) ने अपने स्वर दिए, यह म्यूजिक वीडियो हार्दिक फिल्म्स(Hardik Films) के चैनल से रिलीज किया गया, जिसे यूट्यूब पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी देखें: देवेंद्र जोशी आए पतरोल के किरदार में नजर,दर्शकों ने की कलाकारों की सराहना।
उत्तराखंडी गायक फौजी प्रमोद रावत की आवाज में आए गीत स्वेता घस्यारी को दर्शकों से बहुत प्यार मिला, यह वीडियो हार्दिक फिल्म्स के बैनक से रिलीज किया गया, जिसका म्यूजिक डायरेक्ट संजय राणा ने किया, साथ ही वीडियो को अरुण फरासी ने डायरेक्ट किया, और टिकेंद्र सिंह द्वारा संपादन किया गया है.
यह भी देखें: अमीर का त्वैथे देखणू रौलू गीत बना श्रोताओं की पसंद, आप भी देखें
वीडियो में सोहन पुंडीर एवं पूजा काला लीड में नजर आए, गीत मे पूजा एक स्वेता नाम की घस्यारी के रुप मे नजर आई जिनसे सोहन अपने प्यार का इजहार करते हुए उनकी तरीफ करते नजर आए, पूजा के खूबसूरत उत्तराखंडी ड्रेसअप और जबरदस्त एक्सप्रेशन ने दर्शकों का समा बांधा, दर्शकों द्वारा सोहन और पूजा के अभिनय को काफी पसंद किया गया, वहीं बाकी सह- कलाकारों ने भी बखूबी साथ निभाया.
यह भी देखें: जस और अंजलि ऑन स्क्रीन रोमांस करते आए नजर, आप भी देखें।
फौजी प्रमोद रावत की आवाज मे आए इस गीत को यूट्यूब पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं बता दें कि दर्शकों द्वारा प्रमोद के गीतों को बेहद पसंद किया जाता है, प्रमोद कई उत्तराखंडी गीतों को अपनी आवाज दे चुके हैं उनकी आवाज आप सरके रान्सो, रूपला बांद जैसें कई गीतों में सुन चुके होंगे,जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया और इसी कड़ी मे आए उनके गीत स्वेता घस्यारी की भी बेहद वाह- वाही हुई.
यह भी पढ़ें: ‘बांद लछिमा’ गीत में विजय और मोनिका का जबरदस्त अंदाज, आप भी देखें
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें