Uttarakhand Films Production से नया गीत Kamla Vimla Himla रिलीज हुआ है, इस गीत को सभी के चहिते गजेंद्र राणा जिनको इंडस्ट्री का रॉकस्टार कहा जाता है, उनके गीतों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते है, और करें भी क्यों ना जब भी गजेंद्र अपने फैंस के लिए कुछ लेकर आते हैं, वो वाकई धमाल मचाने वाला होता है, अब आप उनके नए गीत को ही देख लीजिए.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Ki Maati गीत रिलीज, मां की ममता देख रो पड़े दर्शक
गजेंद्र राणा की आवाज में आए गीत कमला, विमला, हिमला ने दर्शकों के दिलों को छुआ, रॉकस्टार गजेंद्र के गीतों की अलग की बात है, उनके हर एक गीत को उनके फैंस खूब सराहते हैं, उसी तरह अब उनके फैंस उनके नए गीत को भी अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं, इस गीत ने उस दौर की याद दिलाई जब हर जगह गजेंद्र के गीतों की धूम रहती थी, दर्शकों द्वारा Gajendra Rana की आवाज और शैलेंद्र शैलू के दिए संगीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Ki Maati गीत रिलीज, मां की ममता देख रो पड़े दर्शक
इस गीत में सबसे यूनीक बात ये रही की इस गीत में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन अभिनेत्री एक साथ नजर आई, गीत में Taniya Arya, Prachi Panwar, Tejal Dhobhal की खूबसूरती ने गीत में चार चांद लगाए, जिसका जिक्र पूरे गीत में किया जा रहा है, वहीं इस गीत में तीनों अभिनेत्रियों के साथ नवीन शाह(Naveen Shah) मुख्य भूमिका में दिखे, गीत में सभी सह-कलाकारों ने भी बखूबी साथ दिया, वीडियो में उत्तराखंड की खूबसूरती को दिखाया गया है, वहीं बता दें इस गीत को विजय भराती ने डायरेक्ट किया है, फिल्मांकन एंव संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है, अभिनय के साथ ही प्रोड्यूस का कार्यभार भी नवीन शाह द्वारा किया गया है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।