गीतों की होड़ में बहुत कम ही दिनों में लाखों का आकड़ा तोड आगे पंहुचा ‘मोंटी चचा’ गीत

0
116
गीतों की होड़ में बहुत कम ही दिनों में लाखों का आकड़ा तोड आगे पंहुचा 'मोंटी चचा' गीत

उत्तराखंड के जाने माने गायक Sandeep Sonu को कौन नहीं जानता है, इनके के कई गाने यूट्यूब पर बवाल मचाते रहे हैं, ऐसे में आपको बता दें उनके नए पुराने गानों को यूट्यूब पर जमकर देखा जाता है और साथ ही इनके नए गीतों का भी खूब इंतजार किया जाता है और बात करें उनके हाल ही में रिलीज हुए नए गीत ‘मोंटी चचा’  की तो उनके इस गीत ने बहुत ही कम दिनों में लाखों का आकड़ा पार कर लिया है जो की खूब वायरल हुए जा रहा है l 

यह भी पढ़े  : ‘गढ़ कुमों की बाँद’ गीत बन रहा दर्शकों की पसंद, गायिकी ने लूटी वाहवाही। 

आपको बता दें की संदीप सोनू ने अपने इस गीत ‘मोंटी चचा’को अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसमें उनका साथ Kamla Jagetiya ने दिया है, इस गाने का टाइटल ‘मोंटी चचा‘ रखा गया है, इस गीत के लिरिक्स Dayal Jagetiya ने लिखे हैं, जिसमे झूमा देेने वाला संगीत Nitesh Bisht द्वारा दिया गया है, डीजे पैटर्न पर तैयार इस कुमाऊंनी गीत को देखकर वा सुनकर आप भी नाचने पर मजबूर हो जाएंगे l

यह भी पढ़े  : बोखठिया मारने के बाद भी नहीं सुधरी यह ब्वारी, ब्यो करने के बाद हुआ यह हाल

आपको बता दें की हिलीवूड इंडस्ट्री में आय दिन कई गीत रिलीज होते है जो अपने में सुपर डुपर हिट रहते है अब इन कई गीतों में अपनी अलग पहचान बनाना बेहद ही चुनौती पूर्ण रहता है लेकिन संदीप सोनू के इस नए गीत घंटों के हिसाब से हिल्लीवूड इंडस्ट्री का रिकॉर्ड तोड़कर अपने गीत का दबदबा बनाया है l बेहद ही कम दिनों में लाखों का आकड़ा पार करने वाला यह आजकल का टॉप वन गीत बना हुआ है l साथ ही सोशल मिडिया पर तो हर दूसरी जगह यह गीत ही सुनने को मिलता है l आखिर गीत है ही इतना दमदार l

हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।