उत्तराखंड जैसे अपने नाम से ही खूबसूरत है ठीक उसी प्रकार यहां के हर एक व्यक्ति के अंदर की छुपी कला भी तारीफे काबिल रहती है फिर वह चाहे वह देवभूमि का कास्तकार है या कलाकार l
यह भी देखें चैता की चैत्वाल के बाद अब अमित सागर लाएंगे धमाकेदार जागर ‘हे ला बाबा’
आपको बता दें कि हिलीवुड इंडस्ट्री ने देश में अपनी अलग पहचान बना चुकी है क्योंकि यह देश की एक मात्र ऐसी इंडस्ट्री जिसका संगीत भावुक करने वाला होता है जिस वजह से हर कोई कलाकार इस इंडस्ट्री में एक न एक बार काम करना पसंद करता है, वही आय दिन यहां नए नए गाने रिलीज होते है लेकिन कुछ गीतकारों और कलाकारों के गाने ऐसे आ जाते है जो दर्शकों के दिलों में चंद घंटों में ही राज कर लेते है और अपने संगीत और अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुक्त कर देते है l
यह भी देखें रूचि रावत को दीर्घायु ले गया जबरदस्ती पहाड़
जी हां आपको बता दें कि खूबसूरत अभिनेत्री संजोली सिंह (sanjoli singh )व बेहद हैंडसम बॉय अंकित रावत (ankit rawat ) की जोड़ी में आया हमार दगड़ गीत दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, दोनों के अभिनय ने गीत में चार चाँद तो लगाए ही है परन्तु नैनीताल की हसीन वादियों ने गीत को और भी खूबसूरत बना दिया l वैसे तो दोनों कलाकारों की जोड़ी को पहले भी कई गानो में एक साथ देखा गया है और पहले भी यह जोड़ी दर्शकों के दिलों में राज कर चुकी तो वही एक बार फिर यह जोड़ी अपने सुन्दर अभिनय की वजह से दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब हो चुकी है l
यह भी देखें हरयाणवी सिंगर छानिवाला के गीत “उत्तराखंड के राजा” ने मचाई धूम
आपको बताते चले की हमार दगड़ गीत RS RISING के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है जिसको KAILASH KUMAR व DEEPA NAGARKOTI की मधुर आवाज में गया गया है रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों की जुबां पर यह गीत चढ़ा हुआ है l
यह भी देखें बारिश के मौसम में बालों में होती है यह समस्याए, जल्द करें बचाव
वही आपको बता दें कि इस गाने की खूबसूरत बात यह है की पूरे गाने में फिल्माएं गए सीन नैनीताल के है जो दर्शकों को अपनी और आकर्षित किए जा रहे है वही बात करें गाने की तो गीत में संगीत Ranjeet Singh द्वारा दिया गया है जबकि गाने के लिरिक्स दीपा नगरकोटी के द्वारा ही लिखे गए है वही गीत में Producer & Director Pankaj Rawat रहे है और इस गीत को Choreographer Shailendra Patwal द्वारा किया गया है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।