उत्तराखंडी गायक मुकेश बिष्ट (Mukesh Bisht) की आवाज में रिकॉर्ड गीत सुलेखा (sulekha) यूट्यूब पर हजारों व्यूज बटोर लिए हैं. वीडियो में तराना एवं मोंटी की जोड़ी ने अपने अभिनय से रंग जमाया है,गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: जस पंवार और नताशा की जोड़ी झुमका बिजोरा गीत में आएगी नजर, पोस्टर रिलीज।
उत्तराखंड संगीत जगत के गायक मुकेश बिष्ट के स्वरों में सुलेखा गीत लगातार दर्शकों की पसंद बनता जा रहा है. इस गीत के लिरिक्स मुकेश बिष्ट द्वारा लिखे गए हैं. म्यूजिक दिवान सिंह पंवार ने दिया है. गीत,संगीत खूबसूरत लग रहा है. साथ ही गायिकी की भी जमकर तारीफ हो रही है.
यह भी पढे़ं: तेरु बुबा बदलिगे हिट देने के बाद झुमकी झुमा झुम से कमल धनाई मचा रहे धमाल।
सुलेखा वीडियो में तराना के साथ मोंटी की जोड़ी मुख्य भूमिका में नजर आई, दोनों ही कलाकारों ने बेहतरीन अंदाज में डांस के जलवे दिखाए हैं. इसके अलावा तराना के एक्सप्रेशन ने वीडियो को खास बना दिया है. इस वीडियो में दोनों कलाकारों को एक साथ देखा गया है. दर्शकों ने भी कलाकारों की जमकर तारीफ की है.
वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन का काम P-KAY द्वारा किया गया है. वीडियो में हरे-भरे दृश्यों को फिल्माया गया है. वहीं गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत उत्तराखंड संस्कृति के प्रति समर्पित हैं, वे हर बार नई रचनाओं से दर्शकों का जीत लेते हैं. औऱ अब इस वीडियो गीत से भी खूब वाह-वाही लूट रहे हैं.
यह भी पढे़ं: झुठू नौनु वीडियो हुआ रिलीज,अजय और एकता की जोड़ी ने दर्शकों का लूटा दिल।
आप भी देखिए सुलेखा म्यूजिक वीडियो।
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।