उत्तराखंड के लोकगायक पदमश्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण अपनी लोक कला एवं संस्कृति के लिए सदैव समर्पित रहते हैं, फिर चाहे वह कुछ भी बात क्यों न हो जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के हर गीत की अलग विशेषता होती है, जागर सम्राट की कलम से सम विषम सभी विषयों पर गीतों की रचना हुई और इन दिनों उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए और बेरोजगार हुए युवाओं के साथ होए अन्याय के खिलाफ एक बहुत ही खूबसूरत सन्देश अपने गीत के माध्यम से दिया है।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड की बसंती के कानों की बाली ने चुरा लिया इन महाशय का दिल
कलम की ताकत तलवार से भी ताकतवर होती, भले यह आकार में छोटी है परन्तु उसकी कार्य की क्षमता उन चीजों को पूरा करने की होती है जो एक तेज धार वाली तलवार भी नहीं कर सकती, और हमारे लोकगायकों के गीतों की रचना भी कुछ इसी तरह की होती, वह उत्तराखंड की लोकसंस्कृति को तो अपने गीतों के माध्यम से बढ़ावा देते ही है लेकिन अपनी कलम की ताकत का प्रयोग वह उत्तराखंड में बढ़ते भरस्टाचार के खिलाफ भी हमेशा करते है l
यह भी पढ़े : अग्निवीर में भर्ती हुए नौजवानों की खुशी जाहिर करता गीत हुआ रिलीज
जागर सम्राट प्रीतम भरतवाणहाल ही में रिलीज हुए नए जागर ‘Dev Dharti ki Dhai’ ने राजनीतिक सत्ताओं को आईना दिखाने का काम किया है, अपनी इस रचना में भी उन्होंने उत्तराखंड सरकार के मौजूदा हालात के सच को उजागर किया है, अपने इस जागर में देवभूमि के चलत मुद्दे UKSSSC घोटाले की सच्चाई भी बताई है, यूकेएसएसएससी में हुए इस घोटाले ने सभी को हैरत में डाल दिया है, जिससे प्रदेश में भ्रष्टाचार की चरम सीमा का अंदाजा लगाया जा सकता है, जागर सम्राट ने इस जागर में सरकार से कही न कही अपील की है की यहां भर्तियों में पारदर्शिता लेकर आओं तथा योग्यता प्राप्त व्यक्ति को अवसर दिया जाए साथ ही उन्होंने इस जागर के माध्यम से यह भी कहा है की यह देव भूमि है यहां जो जैसा बोयेगा वह आने वाले दिनों में वैसा ही फल पायेगा l
यह भी पढ़े : देवभूमि में ज़ोरो शोरो हो रहा ‘धागे’ फिल्म का प्रमोशन, इस दिन होगी रिलीज
जागर सम्राट ने इस चंद शब्दों के जागर में बहुत कुछ कह दिया है या यूँ कहें की गागर में सागर भर दिया हों l वही आपको बता दें की इस प्रकार से सरकार के खिलाफ पहले भी कई गीत बन चुके है और कई गीतकारों ने अपनी कलम की ताकत से सरकार पर निशाना साधा है लेकिन सत्ता में बैठी सरकार आँख बंद कर सुनती ही आती है l कुछ ही घंटों पहले रिलीज हुआ यह जागर चारो ओर आग की तरह फ़ैल गया है, जागर सम्राट ने यह जागर अपने ओफ्फसियल पेज से जारी किया है l
यहां सुने
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।