अनिशा की आवाज में ‘हे संजना; रिलीज, दर्शकों से लूटी वाहवाही

0

उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित गायिका अनिशा रांगड़ अपने गीतों से हर बार श्रोताओं को झुमा देती हैं,कई सुपरहिट गीत दे चुकी अनिशा हर प्रकार के गीतों को गाने में निपुण हैं,इस बार अनिशा ने ऐसे गीत को आवाज दी है जो युवाओं की दिल की आवाज है , और रिलीज होते ही गीत गायकि के चलते धड़ल्ले से वायरल हुए जा रहा है l 

यह भी पढ़े : ब्योली चैंछि वीडियो रिलीज़,Dk आर्य बन रहे युवाओं की पसंद।

जी हां आपको बता दें कि Chakhuli Films के बैनर तले नया गीत ‘हे संजना’ (hey sanjana ) रिलीज हो गया है जिसको उत्तराखंड की चर्चित गायिका  अनिशा रांगड़ के साथ KAILASH MALHOTRA की बेहतरीन आवाज में गाया गया है जिसमें शानदार गीत को SURENDRA KOHLI के संगीत के द्वारा संगीतबंध किया गया है l

यह भी पढ़े : केदारबद्री में रील नहीं बना पाएंगे व्लॉगर, जाने से पहले पढ़ ले यह जरूरी नियम

बता दें इस शानदार गीत को प्रमोशनल फॉर्मेट में जारी किया गया है, जो कि अपने आप में तारीफे काबिल है जिसका अंदाजा आप गीत को देख कर लगा सकते है गीत रिलीज होने के बाद से गीत पर कमेंट बॉक्स में तारीफों का शिलशिला लगातार जारी है l साथ ही गीत के  Producer JALAM SINGH NEGI रहें है जिन्होंने इस गीत को युवाओं के इस वैलेंटाइन मंथ  पर जारी किया जिसके चलते युवाओं की रूचि गीत के प्रति खासी देखने को मिली l

यहां सुने गीत =

हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए। 

 

 

 

Exit mobile version