इमरान खान का न्यू सॉन्ग रिलीज, शानदार म्यूजिक हो रहा वायरल

0
278

Blazze Music के यूट्यूब चैनल के बैनर तले न्यू पंजाबी सॉन्ग ‘Peli Waar’ यूट्यूब पर रिलीज l शानदार मिस्कसिंग मास्टरिंग के साथ सांग की हो रही जमकर तारीफ, अभी तक कई लाइक्स कमा चूका सॉन्ग 

यह भी पढ़े : संजू सिलोड़ी ने अपनी लवली को दिया एप्पल का फोन,लेकिन गायब हुई रिंगटोन

पंजाबी गानों के शौकीन लोगों के लिए अब एक और गाना रिलीज हो गया है। मशहूर सिंगर इमरान खान का नया गाना ‘Peli Waar’ यूट्यूब पर रिलीज हो गया है। इस नए गाने को यकीनन दोस्तों के साथ ड्राइव करते हुए सुन सकते हो। साथ ही यह उन गानों में से है जिन्हें जिम के वक्त भी सुना जा सकता है। पंजाबी सिंगर नए-नए गाने रिलीज कर रहे हैं जिन्हें लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा है। लेकिन इमरान खान के इस गाने को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसका अंदाजा गाने के लाइक्स और व्यूज को देखकर ही लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े : रैपर सूरज त्राटक का रैप सॉन्ग हो रहा वायरल, शानदार लोकेशन में हुई शूटिंग

इमरान खान का गाना ‘Peli Waar को 30 दिसम्बर 2022 को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। रिलीज के कुछ घंटों के अंदर ही गाने ने अच्छे खासे व्यूज का आंकड़ा पर कर लिया है। वहीं कई लोग इस गाने को लाइक कर चुके हैं। बता दें कि खान के इस नए गाने को यूट्यूब चैनल  Blazze Musicर रिलीज किया गया है। जिसमें शानदार मिक्स मास्टरिंग Rosh Blazze के द्वारा की गई है l

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप भी इस गाने को सुन सकते हैं।

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।