धामी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले, देखें एक नजर

0
110

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्रसिंह गढ़वाली सभागार में मंत्रिमंडल की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, वहीं कई बड़े फैसलों पर धामी केबिनेट में अपनी मुहर लगा दी है।

विकास प्राधिकरण में नक्शा पास करने के लिए संविदा पर रखा जायेगा स्टाफ प्राधिकारण को दुबारा जीवित किया गया है नक्शा स्वीकृति के लिए आउटसोर्सिंग के मध्यम से नियुक्ति होगी।

राजस्व विभाग में बड़ा फैसता संग्रह अमीनों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया प्रमोशन को लेकर नियमावली 2019 में आवास विभाग में भू संपदा नियमावली में संशोधन किया गया।

राज्य निर्वाचन आयोग की नियमावती में वा संशोधन राज्य निर्वाचन आयुक्त अब 6 साल तक रह सकेंगे पहले 5 साल था।

नियोजन विभाग अब दिसंबर विधानसभा के द्वारा बजट पास होने के बाद जिला योजना का बजट की देगा जानकारी।

नवीन चकराता टाउनशीप बनाने को मिली मंजूरी 40 गांव किए गए शामिल।

पर्यटन विभाग में बड़ा फैसला 37 पद बनाए गए है विभाग में 12 मुख्यालय और 25 फिल्ड मेपर्यटन विभाग में 37 पद बढ़ाए गए।

आवास विभाग में रेरा की एफिलिएटिड अधोरिटी में अब डिफॉल्टर पर होगी कार्रवाई

डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग कमेटी को लेकर बड़ा फैसला बजट पास होते ही माह में ही वित्त विभाग जिलों का आउट से जारी कर देगा।

केदारनाथ धाम में चिंतन शिविर बना रहा है केदारनाथ विकास प्राधिकरण ने 75 लाख की फीस लगाई गई थी इसे माफ़ कर दिया गया।

उच्च शिक्षा विभाग में बड़ा फैसला मेधावी बच्चों को भी मिलेगी छात्रवृत्ति मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना हुई शुरू 2023 -24 में शुरू होगी मे छात्रवृति

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।