कुमाउनी सिंगर D K Arya के गानों का जादू कुमाऊ से लेकर गढ़वाल तक पसंद करने वालों के सिर चढ़कर बोल रहा है. उनका नया वीडियो सॉन्ग ‘Teri Photo’ उत्तराखंड के Katyur Films के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. गाने को उत्तराखंड इंडस्ट्री की नवोदित अभिनेत्री शाक्षी काला के द्वारा फिल्माया गया है l
यह भी पढ़े : करिश्मा शाह का न्यू ईयर मैशअप धमाका रिलीज, दर्शकों ने लुटाया प्यार
आपको बता दें की हाल ही में इस गीत को रिलीज किया गया है जिसके लिरिक्स से लेकर कम्पोजिसन वर्क D K Arya के द्वारा ही किया गया है l साथ ही इस कुमाउनी गीत में अपना शानदार संगीत देकर चार चाँद लगाने कार्य Rohit Bhandari के द्वारा किया है l
यह भी पढ़े : Mr. UK का नया म्यूजिक वीडियो So gaya रिलीज, प्यार में पगलाया यह देसी बॉय
वही इस गीत में लीड रोल का भी खासा रोल देखने को मिला और लीड रोल में निभाने वाले कलाकारों की अगर बात करें तो उत्तराखंडी कलाकार Harshu Bisht और Sakshi Kala का जबरदस्त अभिनय इस गीत में देखने को मिला l दोनों कलाकारों के डांस स्टेप्स भी खूब वायरल हो रहें है l
यह भी पढ़े : Mr. UK का नया म्यूजिक वीडियो So gaya रिलीज, प्यार में पगलाया यह देसी बॉय
साथ ही आपको बता दें की इस बेहतरीन गीत का फिल्मांकन कार्य Aman Pokhriyal के द्वारा किया गया है l जबकि उत्तराखंड के जाने माने डायरेकटर विजय भारती के डायरेक्शन में इस पुरे गीत को तैयार किया गया है l जो की रिलीजिंग के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोरे जा रहा है l
उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।