यूट्यूब पर वैसे तो कई कंटेंट क्रिएटर हैं,लेकिन जो देखने लायक हो वो कम ही मिलता है,दुनिया भर के डबल मीनिंग जोक्स और अश्लीलता से भरे कंटेंट सस्ती लोकप्रियता है आप कुछ देर तक इन्हें देख सकते हैं लेकिन फिर दुबारा इसे सर्च नहीं करेंगे,लेकिन कंटेंट क्रिएटर ये दलील जरूर देते हैं कि गाली गलौच तो एक आम इंसान करता ही है तो हम वीडियो में क्यों नहीं कर सकते,लेकिन वहीं कुछ लोग हैं जो समाज को अच्छे तरीके से लेते हैं और वो कहानी बता देते हैं जो आम इंसान के साथ होता है,अब आप ही सोचिए जो UPSC की तैयारी कर रहा हो वो ऐसे वल्गर कंटेंट क्यों देखे।पिछले साल TVF की वेब सीरीज Aspirants ने खूब वाहवाही लूटी,तो कहानी अभी भी जारी है और नया एपिसोड रिलीज़ होते ही ट्रेंड करने लगा।
पढ़ें यह खबर: सुपरहिट हुई Tvf की वेब सीरीज Aspirants,व्यूज के साथ ही जीता व्यूवर्स का दिल।
अगर आपने TVF की Aspirants वेब सीरीज नहीं देखी तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर लीजिए अगर देखी है तो कहानी आगे बढ़ाते हैं,जी हाँ पिछली सीरीज में आपने देखा होगा तीन दोस्त जो बचपन से साथ पढ़े कॉलेज भी साथ किया और एक साथ ही UPSC की तैयारी करते हैं इनका साथ ऐसा था जैसे कैमरा और ट्राइपोड।इन तीनों में से एक का UPSC में चयन हो गया है,एक अपने व्यापार में व्यस्त हो गया और एक आज भी वहीँ ओल्ड राजेंद्र नगर में भविष्य के आईएएस तैयार कर रहा है जी हाँ वही श्वेतकेतु अब SK सर बन गए हैं।
पढ़ें यह खबर: युवाओं के लिए सीएम धामी की बड़ी घोषणा, पढ़े पूरी खबर
TVF की Aspirants वेब सीरीज अब अपडेट हो चुकी है,अब SK सर भविष्य के आईएएस तैयार कर रहे हैं,पहले ही एपिसोड का नाम दिया है,चक्रव्यूह।अब चक्रव्यूह तोडना हर किसी के बस की बात नहीं उसके लिए तो अर्जुन बनना पड़ेगा,अभिमन्यु बनोगे तो मारे जाओगे,और UPSC को भेदना भी किसी चक्रव्यूह जैसा ही तो है देश की सबसे कठिन परीक्षा को निकालना इतना आसान तो होगा नहीं तो SK सर की क्लास में भी एक अभिमन्यु आ चुका है नाम है आशीष अरोड़ा जिसके पिता खुद वहीं से पढ़े और आज आईएएस बनकर देश की सेवा कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंडी वेशभूषा हो या फिर वेस्टर्न, हर लुक में कहर ढाती हैं संजोली, देखें दिलकश अदाएं
लेकिन आशीष का हिसाब थोड़ा अलग है,आर्थिक स्थति इतनी मजबूत है कि जिस चीज पर हाथ रख दे तो वो चीज उसकी हो जाती है,अब पिता जब आईएएस ऑफिसर हों तो थोड़ा बेटा भी इसका घमंड दिखाएगा लेकिन वो थोड़ा टेक्निकल फील्ड में जाना चाहता है लेकिन पिता ने चक्रव्यूह तो पहले ही तोड़ दिया अब आशीष को भी UPSC का चक्रव्यूह तोड़ने की सलाह और आदेश दोनों ही दिए जाते हैं और ठाठ बट से रहने वाला आशीष एक पीजी में पहुँच जाता है,ठाट बाट से रहने वाले लड़के को एकदम अलग सा माहौल मिलेगा तो एडजस्ट करने में टाइम तो लगेगा ही और पढाई तो वैसे भी उससे होती नहीं थी बस पापा की बात मानकर आ गया और सोचा छः महीने में इस कालकोठरी से रिहा हो जाऊंगा।
पढ़ें यह खबर: सपने को हकीकत में दर्शता है Yash का Waadiyan म्यूजिक वीडियो, आप भी देखें
SK सर आशीष के पिता से संपर्क में थे तो आशीष को अच्छे से समझने लगे तो मन में ठान ली कि ये अभिमन्यु ही चक्रव्यूह तोड़ेगा और अपने आईएएस दोस्त का फार्मूला आशीष पर आजमाने लगे कि जिस चीज से आप जितना दूर भागते हो उसका सामना करना सबसे मुश्किल काम है,आईएएस दोस्त ने तो उसका सामना कर लिया अब देखना होगा SK सर कैसे आशीष अरोड़ा को UPSC की तैयारी करवाते हैं।कहानी वैसे लगभग आपको बता दी है फिर भी वीडियो आपसे शेयर कर रहे हैं।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।