आज के स्पेशल सन्डे को रोहित चौहान का बरेली झुमका गीत बनाने वाला है,युवाओं की प्लेलिस्ट में रोहित चौहान अब भी टॉप पर बरकरार हैं,और अब बरेली कु झुमका भी उसी ओर अग्रसर नजर आ रहा है।वीडियो गीत चंद ही घंटों में हजारों दर्शकों की पसंद बन चुका है।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के युवा गायक मनीष की नेगी दा को शिक्षक दिवस पर ‘लायुं छो भाग’गीत की सौगात !
रोहित चौहान के बरेली कु झुमका गीत को उत्तराखंड की लोकगायिका कल्पना चौहान ने लिखा है इसे गुंजन डंगवाल ने संगीत दिया है,शानदार गीत संगीत के बाद इसे वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है,इसमें आकाश नेगी और नताशा शाह को को कास्ट किया गया है,वीडियो को अब्बू रावत ने निर्देशित किया है,वीडियो को क्रिएटिव बुड़बक(शुभम कैंतुरा) ने फिल्माया है,वीडियो संकल्पना रंजना जोशी का रहा।
यह भी पढ़ें : होने वाली है प्रेम की बरसात रामेश्वर गैरोला और प्रमिला चमोली की जोड़ी लेकर आ रही है नया गीत !
अब बात करते हैं क्यों ये सन्डे स्पेशल होने वाला है वीडियो को बेहद ही शानदार बनाया गया है,रोहित चौहान क्रिएशन्स के लिए जाने जाते हैं जो इस वीडियो में भी देखने को मिला,लम्बे ब्रेक के बाद रोहित लगातार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों के बीच छाए हुए हैं,वीडियो में आकाश नेगी के साथ नताशा शाह की शानदार जोड़ी जमी है,नताशा का डेब्यू सॉन्ग काफी शानदार रहा ये उनका पहला म्यूजिक वीडियो रहा,इससे पहले दर्शक इंटरनेट के अन्य प्लेटफार्म पर ही नताशा के डांस के मुरीद थे लेकिन अब पदार्पण कर चुकी हैं इनका पहला प्रयास बेहद शानदार रहा,वहीँ आकाश कई वीडियो गीतों से पहचान बना चुके हैं और लगातार अपने अभिनय में निखार ला कर दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें :
हिलीवुड न्यूज़ भी रोहित चौहान की पूरी टीम को बरेली कु झुमका वीडियो गीत की शुभकामनाएं देता है।
आनंद लीजिए उत्तराखंड के क्रिएटिव युवाओं से सजे इस वीडियो का ;
हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़िए और देखिए उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से जुडी हर वो खबर जो है जरुरी: