ये गीत मिस कर दिया तो अब देखिए ,आपको फक्र होगा उत्तराखंड की इन आवाजों पर।

0

14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे उत्तराखंड संगीत जगत में कई बेहतरीन गीत दे गया एक तरफ जहाँ कलाकार इस फेर में लगे हैं कि बस किसी गीत की एक लाइन सोशल मीडिया पर हिट हो जाए और उस पर लोग हजारों रील बनाएं वहीँ कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेहतरीन संगीत बना रहे हैं,ऐसा ही एक गीत कल HOI प्रोडक्शन के बैनर से देखने को मिला जिसने अपनी गुणवत्ता से एक ही दिन में हजारों श्रोताओं के दिलों में जगह बना दी ये गीत है आंख्युं बात आइए थोड़ा इस पर विस्तार से नजर डालते हैं।

पढ़ें यह खबर: लव बर्ड्स की प्लेलिस्ट में शामिल हुआ फूलों सी मुखड़ी गीत ,मिल गया वैलेंटाइन गिफ्ट।

HOI उत्तराखंड का ऐसा प्रोडक्शन हॉउस है जो गुणवत्ता पर खास ध्यान देता है और क़्वान्टीटी पर नहीं क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान देता है ये हम सिर्फ यूँ ही नहीं कह रहे इनके बनाए प्रोजेक्ट्स इस बात की गवाही देते हैं,इससे पहले इनके द्वारा बनाई गई शार्ट फिल्म ‘छुपते-छुपते ‘ भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी अगर अभी तक आपने नहीं देखी तो आपको जरूर देखनी अब बात करते हैं उस गीत को जो कल वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ हुआ वो गीत है आंख्युं बात जिसे उत्तराखंड की लोकप्रिय गायिका माया उपाध्याय और युवा गायक अमित खरे ने आवाज दी है।

पढ़ें यह खबर: सगाई के बाद दिव्या नेगी का बड़ा धमाका ,वीडियो रिलीज़ होते ही चर्चाओं में।

इस गीत को आप अगर सिर्फ ऑडियो स्वरूप में सुनेंगे तो आपको गर्व महसूस होगा कि उत्तराखंड में सुरों के इतने जानकार भी हैं यकींन मानिए आप एक-एक शब्द में खो जाएंगे,कमाल के सुर और दोनों ही गायकों की जुगलबंदी एक नया स्तर स्थापित कर रही है,दोनों ही क्लासिकल गायक हैं और उसी अंदाज में इस गीत को गाया है।

पढ़ें यह खबर : शिवानी बनी मयाली बौजी ,दिल जीत रहा वीडियो ,देखें आप भी।

आंख्युं बात गीत को प्रदीप चंद्र, हिमांनी दशिला, हेमंत बिष्ट ने लिखा है और इसे कंपोज़ प्रदीप चंद्र, अजय कुमार, नितेश बिष्ट ने किया है ,गीत को संगीत से नितेश बिष्ट ने सजाया है,गीत का ऑडियो जितना शानदार तैयार हुआ है उतनी ही बखूबी से इसे वीडियो में भी पेश किया गया है,वीडियो की कहानी कुछ ऐसी है कि वैलेंटाइन डे पर इससे प्यारी लव स्टोरी देखना सुखद अहसास है,इसमें दो प्रेमी हैं जो बचपन से ही मूक- बधिर (बोल और सुन नहीं पाते हैं) उन्होंने अपने जीवन में जो इस बात को लेकर संघर्ष किया आगे चलकर उन्होंने ऐसे ही बच्चों को सिंबल लैंग्वेज से शिक्षित करने का फैसला लिया,कितनी सुन्दर कहानी है और कितना सुन्दर इसे दर्शाया गया है।निर्देशक सिद्ध भोज ने एक बार फिर अपने निर्देशन से दिल जीता है।

अंत में यही कहेंगे कि जहाँ एक तरफ कुछ अच्छे बनाने वाले हैं वहीँ कुछ अच्छा सुनने और अच्छा देखने वाले दर्शक भी हैं ,तो आप भी देर ना करके इस वीडियो को देखिए और अच्छा लगे तो HOI और हमारा धन्यवाद करना ना भूलें। 

यहाँ देखिए वीडियो : 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version