सूर्य अस्त और पहाड़ी मस्त ये तो आपने जरूर सुना ही होगा और अपने आसपास ये माहौल देखा भी होगा,पहाड़ी शराब के खूब शौक़ीन हैं,उन्हीं की फरमाइश पूरी करता रमेश बाबू का नया गीत।
स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी की संगीत विरासत को उनके सुपुत्र रमेश बाबू गोस्वामी भली भांति संभाल रहे हैं। बीते दिनों रमेश बाबू गोस्वामी ने अपने ऑफिसियल चैनल से नया गीत “रमा रम’ रिलीज़ किया है। ये गीत रम के शौक़ीन लोगों के लिए लिखा गया है। और पुरे वीडियो में यह दिखाया गया है , कि किस प्रकार रम का शौक होता है और जब उसका नशा चढ़ जाए तब क्या होता है। यानि कि मदिरा के ऊपर इस गीत का चित्रण देखने को मिला है, जिसमें अजय सोंलकी और प्रकाश रावत एक्ट करते हुए नजर आ रहें। साथ ही आपको बता दें, रंजीत सिंह के द्वारा तैयार किया गया है।
वहीं नैजिनस ने अपनी प्रतिक्रियाएं इस गीत पर जमकर बरसाई , जिसमें कुछ लोग गीत के फेवर में दिखें तो कुछ लोग गीत के खिलाफ और इस प्रकार के रिएक्शन वीडियो पर दिए और लिखा “उत्तराखंड की और भी विशेषताएं हैं सिर्फ अपने दारु को ही क्यों चुना??? काश कि ऐसा होता कि आप दारू के खिलाफ मुहिम चलाते ” तो किसी ने तो यह कह दिया “Gana bahut Achcha hai bhai sahab!! but sorry Main Sharab ko promote nahin karta hun ” तो कई लोगों ने गाने में मजे आने की बात कही और शुभकामनाओ के साथ प्यार बरसाया।
गोपूली गाने से उत्तराखण्ड की फिल्म इडंस्ट्री में धमाल मचाने वाले सुपरस्टार रमेश बाबू गोस्वामी उत्तराखण्ड के सुर सम्राट स्व. श्री गोपाल बाबू गोस्वामी के बेटे हैं। रमेश बाबू गोस्वामी ने अपनी गायकी से उत्तराखण्ड ही नहीं बल्कि पूरे देशवासियों का दिल जीता है। उनके गोपूली गाने ने देश ही नहीं विदेशों में रह रहे प्रवासियों को भी खूब थिरकाया। रमेश बाबू ने काफी कम समय में ही बड़ा मुकाम हासिल किया जो कहीं न कहीं उनकी विरासत का हिस्सा भी है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि एक बेटा पिता की विरासत को संभालते हुए देख दुनिया में अपना नाम कमाये। लेकिन रमेश बाबू ने अपने पिता की विरासत को बखूब ही संभाला है। अपने पिता के गीतों को नई पीढ़ी के आगे नए रूप में पेश कर अपना नाम ही नहीं बल्कि अपने पिता का नाम भी नई पीढ़ी की जुंबा पर ला दिया।