अगर आप भी हैं भोलेनाथ के भक्त तो यह भजन आपके लिए ही बना है ,आप भी देखें
हाल ही में भगवान शिव का यूट्यूब में एक गढ़वाली भजन रिलीज़ हुवा है जो भोलेनाथ की भक्ति से रमा है। इस भजन का नाम है ‘कैलाशों मा रैंदा बाबा शम्भूनाथ ‘ जिसकी रचना गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने की है और इसे सहजता के साथ मीठी बोली में मनीष लखेड़ा ने गाया है। जो दर्शकों को झूमने पर मज़बूर कर देता है।
Kailasho Ma Rainda
यह भी पढ़ें : Birthday Special : ऋतिक रोशन के बर्थडे पर सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर की फोटो शेयर
हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुए इस गीत में दर्शकों की भी काफ़ी रुचि दिखाई दे रही है हालांकि यह गीत अभी तक ज्यादा व्यूज तो नहीं बटोर पाया है लेकिन जितने भी दर्शकों ने इस गीत को सुना है उन्हें यह गीत खूब पसंद आ रहा है। जिसमें उन्होंने कमेंट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं।
Kailasho Ma Rainda
यह भी पढ़ें : जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंडरा रहा खतरा, पढ़े रिपोर्ट
इस गीत में संगीत विनोद चौहान ने दिया है जिसे रिकॉर्ड पवन गुसाईं ने किया है। और साथ ही इसमें रिदम दिया है सतेंद्र सिंह ने। अगर आप भी भोलेनाथ के भक्त हैं तो आपको यह गीत जरूर सुनना चाहिए। गीत को सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
गीत यहां देखें :
यह भी देखें :