अगर आपको भी है प्यार है तो एक बार सुने इस……

0

फगारी ने प्यार भरा फ्यूचरिस्टिक सॉन्ग मंनत (mannat ) रिलीज किया है।  यह गाना किसी भी बात की परवाह किए बिना अपने प्यार की भावना के प्रति समर्पण को बयां करता है। खास बात यह है कि इस गाने एक साधरण स्केच पेंट के जरिए जारी किया गया है l 

यह भी पढ़े : परेशानियां हो जाएंगी छूमंतर, जीवन में बदले ये आदते

कई बेहतरीन गाने देने के बाद फगारी एक बार आपका मनोरंजन करने के साथ आप सभी को प्यार के रंग में डूबो देने को तैयार है, उनका यह गाना थकी हुई जिंदगी के बीच  प्यार के होते जिंदगी को खुशनुमा करने का काम कर रहा है, जो हर रोज डीजे की धमा-धम सुनने वाले कानों को आराम देगा, सुकूनभरा यह गाना हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है, जिसका टाइटल mannat रखा गया है l

यह भी पढ़े : देवभूमि के शाश्वत ने हासिल की उपलब्धि, एशिया फुटबॉल कप के लिए टीम इंडिया में चयन

सॉन्ग mannat को उत्तराखंड के युवा गायक Dhruv Pandey ने सजाया है, जिसके खूबसूरत लिरिक्स Nikita Tripathi ने लिखें l दोनों  युवाओं के द्वारा तैयार इस  प्यार भरे गीत में Rohan Verma का दिल छू देने वाला संगीत सुनने को  है जो तारीफेकाबिल रहा है l इस खूबसूरत गाने की बात करें तो यह एक लव सॉन्ग है, आप इसी टाइमलेस और क्लासिक सॉन्ग भी कह सकते हैंं, जो कि खासकर उन लोगों को बहुत पसंद आएगा, जिन्होंने कभी प्यार महसूस किया हो, हाल ही रिलीज हुआ यह गीत अपने इस कॉन्सेप्ट के चलते लगातार सोशल मीडिया पर व्यूज के मामले में रफ्तार पकड़े हुए है l प्यार से भरे होने की वजह से रिलीज होते ही इस गाने ने कई लोगों की प्ले लिस्ट में अपनी जगह भी बना ली है l

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version