उत्तराखंड में आए दिन धमाकेदार डीजे पैटर्न के गीतों की बौछार होती रहती है l अलग अलग मसाले से भरे गीत दर्शकों के बीच परोसे जाते है, और खास बात यह है की गीत वायरल भी हो जाते है l अब कुछ ऐसा ही देखने को मिला है लेटेस्ट चल रहें गीत ‘Love ya Arrange’ की जो बम धमाके के साथ यूट्यूब पर फूटा है, और धुंए की तरह गीत का जादू सोशल मिडिया पर छा रहा है l
यह भी पढ़े : गुरु और शिष्या के संवाद पर आधारित यह गीत बटोरे जा रहा है वाह वाही
जी हां आपको बता दें की हाल ही में रिलीज हुए गीत ‘Love ya Arrange’ जो दर्शकों को खूब भाए जा रहा है l आपको बताते चले की इस बेहतरीन गीत को उत्तराखंड की सुर कोकिला मीना राणा Meena Rana व बेहद चर्चित युवा गायक आशीष नेगी Aashish Negiकी लाजवाब आवाज में गाया गया है l वही गीत को भाना म्यूजिक bhana music के बैनर तले जारी किया गया है l
यह भी पढ़े : अनिशा की मधुर आवाज में छा रहा भजन ‘पीडी की भराड़ी
‘Love ya Arrange गीत शादी पर आधारित है जो की आजकल के युवाओं के लिए एक चुनौती पूर्ण विषय बना हुआ है जिसके चलते यह गीत दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है तथा जबरदस्त रिस्पांस दर्शकों द्वारा गीत को दिया जा रहा है l गीत की बात करें तो इस गीत में दिखाया गया है की शादी के लिए हाई फाई डिमांड वाली लड़कियां है, और उन डिमाडों के बाद भी हजार नखरे है, और वह पुरे नाह हो तो लड़की हो जाती है फुर्ररर l जिसमें लड़का कहता है कि शादी लव हो या अरेंज जिंदगी दोनों तरफ से बर्बाद है वही लड़की भी गीत में यह कहती नजर आ रही है की लड़के में यह सब क्वालटी हो तो जिंदगी हसींन है l
यह भी पढ़े : पप्पू कार्की के गीत ‘साली मार्छाली’ में नताशा शाह ने किया जबरदस्त अभिनय, भावुक हुए दर्शक
साथ ही आपको बता दें की इस गीत को दर्शकों के बीच धुंए की तरह उड़ाने वाले कलाकार कोई और नहीं बल्कि उत्तराखंड में अपनी अलग पहचान रखने वाले अभिनेता व अभिनेत्री है, जिन्होंने अपने बेजोड़ अभिनय से दर्शकों को गीत में बना कर रखा है l जी हां में बात कर रही हूं युवाओं की टॉप वन प्लेलिस्ट में रहने वाले अभिनेता संजू सिलोड़ी sanju silodi व खूबसूरती में महारथ रखने वाली अभिनेत्री मिनी उनियाल mini uniyal की जिन्होंने इस डीजे पैटर्न के गीत में अपनी अदाकारी से अलग ही रंग भर दिया है और गीत को सातवें आसमान पर उतार दिया है l वही इस गीत को अपना बेहतरीन म्यूजिक Music Vicky Juyal के द्वारा दिया गया है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।