पति-पत्नी हैं एक दूसरे से परेशान, दर्शकों ने लिए मजे

0
47

अपनी बेजोड़ गायन शैली के दम पर देश विदेश में लाखों लोगों को अपना मुरीद बनाने वाले उत्तराखंड के जाने माने संगीतकार  Mahesh kumar और  Deepa pant एक बार फिर अपनी बेहतरीन और सभी से अलग गायन शैली से शोसल मिडिया पर धमाका मचा गए है,और फिर से दर्शकों को अपना दीवाना बना चुके है l 

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य की घाघरी ने जीता दर्शकों का दिल, मिलियन क्लब में हुआ शामिल

आपको बता दें की उत्तराखंडी लोकसंगीत युवा  गायक Mahesh kumar और गायिका Deepa pant का नया गीत ‘Bhagwan kasam’  रिलीज किया जा चूका है। जिसको PR Films Production के यूट्यूब चैनल के द्वारा दर्शकों के बीच जारी किया है वहीं गीत ने रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों के दिल में अपनी अलग पहचान बना दी है,और शोसल मिडिया पर तहलखा मचा रखा है l 

यह भी पढ़ें: पहाड़ की बेटी ज्योति के प्रदर्शन ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर कमाया नाम

वहीं आपको यह भी बता दें PR Films Production से जारी हुए इस नए गीत में अपना लाजवाब म्यूजिक Rohit Bhandari के द्वारा दिया गया है जबकि गीत को अपने शानदार एक्ट से और भी बेहतरीन बनाने का काम Neeru Bora के साथ Rahul Bhatt ने किया हैl इस जोड़ी ने अपने बेहद ही खुबसुरत अभिनय से गीत में चार चाँद लगाने का काम पूरी तरह से किया।  जो की दर्शकों को खासा पसंद आया है, और गीत को सुनंने के बाद लगातार दर्शक अपनी प्रतिक्रियाएं दिए जा रहें है l साथ ही बता दें, इस वीडियो गीत का फिल्मांकन Aman Pokhriyal के द्वारा किया गया है।

यहां सुने पूरा गीत 

https://youtu.be/Ukbv0RVrdhU

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।