गांव में झोपड़ी जैसा घर, न मोबाइल न टीवी, मजदूर के बेटे से इम्प्रेस हुए ‘बिग बी’

0

बैतूल: जिस युवक के घर में टीवी नहीं थी उसने KBC में अमिताभ बच्चन के सवालों का ऐसा जवाब दिया की वे भी हैरान रह गए। हम बात कर रहे हैं बैतूल के उस आदिवासी लड़के की जिसने सोनी टीवी के फेमस कार्यक्रम KBC में 50 लाख रुपए की राशि जीता है। उसके इस जीत से उसके गांव में और जिले में खुशी का माहौल है।

 

बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड के छोटे से गांव असाड़ी का रहने वाला आदिवासी युवक बंटी वाडिवा बहुत गरीब परिवार से है। उसके पिता गुलबू वाडिवा थोड़ी सी खेती के अलावा मजदूरी करके अपने दोनों बच्चों की परवरिश किए हैं। बंटी ग्रेजुएशन करने के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा की तैयारी करने लगा। उसने कई बार एमपी पीएससी की परीक्षा दी, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली। इसी दौरान उसे केबीसी में जाने का जुनून आ गया। उसके पास खुद का मोबाइल नहीं था। वह अपने दोस्तों के मोबाइल से केबीसी में जाने का प्रयास करने लगा। 2019 से वह लगातार तैयारी कर रहा था। आखिर 2024 में उसे सफलता मिली और वह केबीसी में चयनित हो गया। बंटी गांव के झोपड़ीनुमा मकान में रहता था। उसके घर में बिजली नहीं थी। यहां तक की टीवी भी नहीं था। उसके घर में सुख सुविधा नाम की कोई चीज नहीं थी।

बंटी ने केबीसी के हॉट सीट पर बैठकर अपनी जीत की कहानी साझा की। उसने अमिताभ बच्चन को बताया कि उसके परिवार पर 80 हजार रुपये का कर्ज है, जो उसने खेत में बोर करने के लिए लिया था। बंटी ने अपनी जीत से उस कर्ज को चुकाने की इच्छा व्यक्त की। उसके जवाबों ने सभी को प्रभावित किया और दर्शकों ने तालियों से उसका उत्साह बढ़ाया। बंटी ने बताया कि मुंबई जाने से पहले उसके पास सिर्फ 260 रुपये थे, लेकिन उसने हार नहीं मानी। बंटी ने इतिहास रच दिया जब वह केबीसी में पहला आदिवासी प्रतिभागी बना। उसकी जीत ने उसके परिवार और समाज के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगाई है।

Exit mobile version