बैतूल: जिस युवक के घर में टीवी नहीं थी उसने KBC में अमिताभ बच्चन के सवालों का ऐसा जवाब दिया की वे भी हैरान रह गए। हम बात कर रहे हैं बैतूल के उस आदिवासी लड़के की जिसने सोनी टीवी के फेमस कार्यक्रम KBC में 50 लाख रुपए की राशि जीता है। उसके इस जीत से उसके गांव में और जिले में खुशी का माहौल है।
बंटी ने केबीसी के हॉट सीट पर बैठकर अपनी जीत की कहानी साझा की। उसने अमिताभ बच्चन को बताया कि उसके परिवार पर 80 हजार रुपये का कर्ज है, जो उसने खेत में बोर करने के लिए लिया था। बंटी ने अपनी जीत से उस कर्ज को चुकाने की इच्छा व्यक्त की। उसके जवाबों ने सभी को प्रभावित किया और दर्शकों ने तालियों से उसका उत्साह बढ़ाया। बंटी ने बताया कि मुंबई जाने से पहले उसके पास सिर्फ 260 रुपये थे, लेकिन उसने हार नहीं मानी। बंटी ने इतिहास रच दिया जब वह केबीसी में पहला आदिवासी प्रतिभागी बना। उसकी जीत ने उसके परिवार और समाज के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगाई है।