Summer Session
गर्मी बढ़ने के साथ ही लू का प्रकोप भी बढ़ रहा है। इस मौसम में थोड़ी सी असावधानी जीवन के लिए घातक हो सकती है। लू का शिकार न हों, इसके लिए सर्तक रहने की जरूरत हैं। गर्मी के मौसम में ऐसे लू से बचा जा सकता है
Summer Session
गजेन्द्र राणा का नया गीत हुआ रिलीज, ‘तेरा घुंगरू का बोल’
लू से बचाएंगे ये 6 उपाय-
1 -घर से निकलने से पहले भरपेट पानी पी लें।
2 -खाली पेट यानी बिना खाए घर से बाहर न निकलें।
3 -सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें।
4 -धूप में निकलते समय सूखे कपड़े अपना सिर ढ़कें।
5 -इसके लिए छाता, टोपी, तौलिया आदि का प्रयोग कम असरदार हो सकता है ऐसे में सूती/खादी की साफी या धोती का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा।
6 -ओआरएस या घर में तैयार लस्सी, छांछ, नीबू पानी, आम का पन्ना आदि का नियमित सेवन करें।
जल्द ही रिलीज़ होगी शाहिद कपूर की फिल्म “कबीर सिंह ” जानिए क्या कहा शाहिद ने अपने किरदार के बारे में