मसूरी :
उत्तराखण्ड म्यूजिक एंड फिल्म आर्ट सेंटर झड़ी पानी में पीबी फिल्म्स के तत्वाधान में पहली बार बैठकी होली का आयोजन किया गया। पहली बार मसूरी में आयोजित इस बैठकी होली कार्यक्रम को पुलवामा हमले में शहीद जवानों को समर्पित किया गया और उन्हे श्रद्धांजलि देते हुए इस वर्ष की होली को बिना रंग लगाए ही मनाया गया। इस अवसर पर जागर सम्राट डा. प्रीतम भरतवाण का सम्मान भी किया गया साथ ही श्री भरतवाण ने पदमश्री सम्मान को उत्तराखण्ड की संभ्रात जनता को समर्पित किया।
बैठक का शुभारम्भ करते हुए पीबी फिल्म्स के निदेशक प्रदीप भंडारी ने पहली बार आयोजित बैठकी होली में सभी का स्वागत किया व् कहा कि मसूरी में पहली बार बैठकी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे उत्तराखंड के बड़े सितारे शामिल हुए, इस कार्यक्रम में पद्म श्री मिलने के बाद पहली बार प्रीतम भरतवाण मसूरी पहुंचे और इस मौके पर उनका स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने शौल उड़ाकर किया. आपको बता दें इस दौरान सभी कलाकारों ने ऐगे फाल्गुन मैना खेला होरी गाकर वातावरण को महका दिया और इस दौरान कलाकारों ने देश और प्रदेश की जनता को होली की शुभकामानाएं प्रेषित की |
इस होली मिलन कार्यक्रम को पूरी तरह रंगविहीन रखा गया और पुलवामा में शहीद हुए देश के जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए.इस अवसर पर स्वर कोकिला मीना राणा और मशहूर संगीत कार संजय कुमोला भी उपस्थित थे |
यनि प्यारी जलमभूमि -पावन देवप्रयाग च.. गढ़वाली चित्रगीत का नई टिहरी में लोकार्पण
पी बी फिल्म्स की पहल की सभी उपस्थित जनों ने सराहना की , होली मिलन समारोह में उपस्थित प्रीतम भरतवाण ने अपने विचार व्यक्त किए और कहा होली का पवित्र त्यौहार सभी को मिल जुल कर मनाना चाहिए। मिलान समारोह में केवल होली के गीत ही गाये गए रंग नहीं खेला गया। डा.भरतवाण ने पदमश्री मिलने पर उत्तराखण्ड के दूर दराज के गांव में रहने वाले संस्कृति के ध्वज वाहकों सहित प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया और पदमश्री उत्तराखण्ड की जनता को समर्पित किया।
आप भी देखें इस होली मिलन कार्यक्रम की झलकियाँ –
https://youtu.be/WFVRj4CzMFY