होली का त्योहार करीब है हर जगह होली के जश्न की तैयारी चल रही है। इस साल देशभर में होली 8 मार्च को मनाई जाएगी होलिका दहन की तिथि पर सुबह के समय भद्रा रहेगी ऐसे में लोग कशमकश में हैं कि होलिका दहन छह मार्च को करें या सात मार्च को ?
यह भी पढ़े : प्रेरक : पहाड़ के इस बेटे ने एशियन चैंपियनशिप में जीता मेडल, मजदूर पिता का बढ़ाया मान
रंगोत्सव कब मनाया जाएगा, ये तो पता है, लेकिन होलिका दहन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस साल होलिका दहन की तिथि पर सुबह के समय भद्रा रहेगी। ऐसे में लोग कशमकश में हैं कि होलिका दहन छह मार्च को करें या सात मार्च को। ज्योतिषाचार्यों ने इसे लेकर स्थिति साफ करते हुए कहा कि फाल्गुन पूर्णिमा के दिन प्रदोष काल में होलिका दहन होता है। उसके अगले दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को होली खेली जाती है। इस साल होलिका दहन सात मार्च को होगा। फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि 6 मार्च मंगलवार को शाम 4.17 बजे शुरू होगी। पूर्णिमा तिथि का समापन 7 मार्च बुधवार को शाम 6.09 बजे होगा।
यह भी पढ़े : रील लाइफ में टूटा संजू का दिल,रियल लव से मिली एक्टिंग की तारीफ़।
दोनों ही दिन प्रदोष काल पूर्णिमा तिथि में रहेगा। इसलिए ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 7 मार्च को शाम 6.24 बजे से रात 8. 51 बजे तक होगा। 7 मार्च को होलिका दहन के लिए 2 घंटे 27 मिनट का मुहूर्त है। इस अवधि में होलिका पूजन और दहन किया जाएगा। एक और बात नोट कर लें होली पर रंग-गुलाल लगाने से लेकर खाने-पीने तक हर कदम पर सावधानी की जरूरत है।
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए –