लॉकडाउन(Lockdown) के चलते पूरे देश में लोगो को अपने-अपने घरों में रहना पड़ रहा है, जहाँ कुछ लोग टीवी पर अपने मनोरंजन का साधन देख रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट कर रहे है. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड के सितारे व टीवी सीरियल कलाकार भी सोशल मीडिया पर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है. टीवी सीरियल एक्ट्रेस हिना खान(Hina Khan) भी आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालती रहती है, अभी कुछ घंटे पहले ही हिना की डाली हुई एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है फोटो में हिना खान(Hina Khan) ने वर्कआउट(Workout) ऑउटफिट(Outfit) पहना है जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की वो हसीनाएं (The Beauties of uttarakhand) जिन्होंने टेलीविज़न में टॉप कर किया करोड़ों दिलों पर राज़
हिना खान फोटो पोस्ट करते हुए लिखती है, जिंदगी बहुत छोटी है हर आउटफिट(Outfit) की गिनती करो जैसे मैं हमेशा कहती हूं मैं सिर्फ वर्कआउट(Workout) में मेहनत नहीं करती, बल्कि मुझे यकीन है कि मैं स्टाइलिश आउटफिट(Outfit) भी पहनी हूं।यह मुझे वर्कआउट(Workout) करते समय बहुत खुश महसूस कराता है मेरे प्रयासों से मुझे बहुत अच्छा लगता है. इसके बाद फैंस भी लगातार कमैंट्स करके अपनी अपनी प्रतिकिर्या दे रहें है.
यह भी पढ़ें : कोरोना के खिलाफ एक साथ नज़र आए टीवी इंडस्ट्री इंडस्ट्री के लोग
आपको बता दें, हिना खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगो के लिए अपनी वर्कआउट(Workout) विडियोज अपलोड करती रहती है जिनमें घर बैठे अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज लोगों को मोटीवेट करने के लिए बनाती रहती है.