उत्तराखंड के श्रोताओं को हर बार अपने गजब के गीतों से झुमाने वाले दीवान सिंह पंवार का नया गीत हिमुली अब रिलीज हो चूका है l जिसको कठैत प्रोडक्शन के बैनर तले जारी किया गया है जो कि श्रोताओं को खूब झुमा रहा है।
यह भी पढ़े : विशाल और मंजू की जुगलबंदी में कच्ची दारू पीने की हो रही है बात,सुरेतु शब्द से खेलती हुई नजर आई गायिका
जी हां उत्तराखंड में डीजे पर पहाड़ी गीत खूब धमाल मचाते हैं और जब तक ये गीत बजते भी नहीं है तब तक बाराती घराती दोनों पक्षों को शादी की रौनक का अनुभव भी महसूस नहीं होता,और इन शादियों में जिनके गीतों से रस्याणा आती है वह है उत्तराखंड के जाने माने गायक दीवान सिंह पंवार l पार्टियों की रौनक बनाने वाले दीवान सिंह पंवार का अब ‘हाल ही में नया गीत हिमुली रिलीज़ हुआ है जिसमें उनका साथ शहद से भी मीठी आवाज की धनी कंचन भंडारी ने दिया है l वही इस गीत में लाजवाब संगीत का खेल भी दीवान सिंह के पंवार के द्वारा रचा गया है l साथ ही आपको यह भी बताते दें की दोनों गायकों की टना टन जुगलबंदी में रिलीज हुआ यह गीत डीजे पैटर्न का तो नहीं है लेकिन फिर भी यह गीत दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाए जा रहा है l क्योंकि गीत के बोल है ही इतने शानदार तो धमाल मचाना तो बनता है l
यह भी पढ़े : ‘क्या जि बोलूं’ गीत को लोगों से मिला रहा बेशुमार प्यार, 1 मिलियन व्यूज के पार पहुंचा गीत
साथ ही साथ आपको बताते चले की इस गीत जो लिरिक्स धमाल मचा रहें है वह Milan Azad के द्वारा लिखें गए है l व गीत में मनमोहक रिदम Ranjeet Singh के द्वारा दिया गया है l साथ ही गीत के प्रोडूसर Digamber Kathait व Co. Producer : Ayush Kathait रहें है l जिसको की प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में जारी किया गया है l
आप भी सुने गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।