हिट हो रहा Himua Eja गीत, कुछ ही दिनों में यूट्यूब पर लाखों का आकड़ा हुआ पार

0

Anita R. Panwar के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से हाल ही में रिलीज हुआ गीत Himua Eja लगातार अपने लोकप्रियता दर्शकों के बीच बनाए हुए है, लोगों के बीच इस गीत का खुमार इस कदर है कि रिलीज होने के कुछ दिनों में ही इस गीत का 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है l 

यह भी पढ़े : शिवा भट्ट ने की बद्री केदार की भक्तिमय स्तुति,घर बैठे कीजिए देवदर्शन।

इंंदर आर्या जो बेहतरीन गायिकी से उत्तराखँड संगीत जगत मे काफी लंबे समय से राज कर रहे हैं, राज ही नहीं बल्कि अपने चाहने वालों के दिलों को खुश रखने के लिए अपने जबरदस्त गीत लेकर आते रहते हैं, उनके गीतो की खासियत ये रहती है कि उनके गीत रिलीज होते ही लोगों की जुबां पर बैठ जाते हैं, उनके इन्हीं गीतों में एक नाम Himua Eja का भी शामिल है, जो इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है l जिसमें उनका साथ उत्तराखंड की उभरती गायिका अनिता आर.पंवार के द्वारा दिया गया है l DK Aryan के लिखे इस गीत को रोहित भंडारी द्वारा तैयार संगीत ने और भी खूबसूरत बनाया है, जिसकी बदौलत लोगों के बीच इस गीत का खुमार चला है l

यह भी पढ़े : किशन महिपाल का नया गीत रिलीज, अजय की एक्टिंग की जमकर हो रही तारीफ

वही आपको हमने पहले भी बताया था कि,रिलीज हुए नए गीत में उत्तराखंड में खासी पहचान रखने वाले कलाकारों के द्वारा अभिनय किया गया है जिसके चलते भी गीत वायरल हो रहा है और देखिए ना वही हुआ गीत के कमेंट बॉक्स में अभिनय के तारीफों के पुल लगातार बांधे जा रहें है l

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए-

 

Exit mobile version