Himalayan Tribe Festival: देहरादून में रं -रौगपा -जाड -शोका के द्वारा महोत्सव का आयोजन

0
701
Himalayan Tribe Festival: देहरादून में रं -रौगपा -जाड -शोका के द्वारा महोत्सव का आयोजन

Himalayan Tribe Festival: देहरादून में रं -रौगपा -जाड -शोका के द्वारा महोत्सव का आयोजन

उत्तराखंड में हमेशा संस्कृति को बढ़ावा देने लिए व सबके सामने प्रस्तुत करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है।इन कार्यकर्मो में हर कलाकार व संस्कृति प्रेमी संस्कृति को सबके सामने प्रस्तुत करते हैं। एक ऐसे ही कार्यकर्म का आयोजन देहरादून के रेसकोर्स में रं -रौगपा -जाड -शोका युवा समिति की तरफ से हिमालयन ट्राइब महोत्सव के ग्रुप में किया जा रहा है.

Himalayan Tribe Festival

आपको बता दें की इस समिति के आयोजक रौगपा यूथ सोसाइटी के पंकज रौगपा ने बताया की इस समिति का अर्थ कुछ इस प्रकार है –
रं – पिथौरागढ़ धारचूला वासियों को रं कहा जाता है। आपको बता दें की यह स्थान देहरादून से 400km दूर है। यह स्थान तीन घाटियों से घिरा हुआ है और इन्हीं घाटियों को केंद्रित करके यह समिति बनायी गयी है। साथ ही बताया कि रौगपा में पोल्छा व मारछा जनजाती के लोग रहते हैं साथ ही मुनस्यारी में रहने वालों को शोका व हर्षिल ढोड़ा व मिलान घाटियों वालों को जाड कहा जाता है।

Himalayan Tribe Festival

इस समिति का कार्य हस्तशिल्प करने वालों को आगे लाने का है। आपको बता दें की देहरादून में आयोजित यह प्रोग्राम 3 दिन तक चलेगा जिसका शुभारम्भ 27 सितम्बर को दीप प्रज्वलित करके किया गया। पंकज ने बताया की पहले दिन विभिन्न संस्कृति के लोग अपने अपने सांस्कृतिक नृत्यों को पेश करेंगे तथा उत्तराखंड के नामी कलाकार भी इसमें अपनी प्रस्तुति देंगे जिसमें पहले दिन प्रियंका महर ने अपनी प्रस्तुति दी साथ ही कार्यक्र्म के दुसरे दिन लोक गायिका मीना राणा व हास्य कवी मुरली दीवान जी भी उपस्थित रहेंगे साथ ही तीसरे दिन किशन महिपाल व दरवान सिंह नैथवान अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। इन कार्यकर्मों के साथ साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें गाँव से सम्बंधित बातें की जाएंगी।