उत्तराखंड की Hilly Queen कही जानी वाली Diksha Dhoundiyal उभरते चहेरे के तौर पर लगातार हिलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमा कही हैं।अपने धमाकेदार गीतों से उत्तराखंड के दर्शकों को लुभाने वाली ये पहाड़ी छोरी का इन दिनों “Coca Cola (कोका कोला)” गीत खूब वायरल हो रहा है। इस गीत में दीक्षा अपने परिचित अंदाज से पहाड़ी नेहा कक्कर दिखी और दर्शकों के दिलों को जीतने में जरा भी समय नहीं लगाया।
यह भी पढ़ें: RapidX: दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा करने वाले मुसाफिरों का सफर हुआ आसान
Bijora, Insta Baand, Gypsy, kala chashma जैसे कई गीतों से लोगों के बीच अपनी आवाज का तड़का लगाने वाली दीक्षा के गीतों का स्वाद युवा वर्ग के सिर चढ़कर बोलते हैं। दीक्षा जिनका सोशल मीडिया पर नेहा ककक्ड़ जैसा क्रेज देखने को मिलता है और रील लाइफ से बाहर उनके गीतों की धूम, अब आप उनके हाल ही में रिलीज हुए गाने को ही देख लीजिए। जिसमें उन्होंने अपने फैंस का दिल जीतने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी और हल्के शर्द मौसम में कोका कोला से गर्मी बिखेर दी है। जितना प्यार इन्हें पिछले गीतों में मिला था उतना ही “Coca Cola (कोका कोला)” गीत में भी देखने को मिला।
यह भी पढ़ें :आशीष नेगी का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़, रूचि रावत ने बिखेरे जलवे
Diksha Dhoundiyal यानि की उनके ही ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ उनका यह गीत अब तक लोकप्रियता के चलते अच्छा व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है। Pooja Dhoundiyal के लिखे इस गीत को दीक्षा और Vijay Prakash की आवाज के साथ वीडियो में Diksha Dhoundiyal के साथ Vishal Bisht के एक्ट ने सभी दर्शकों की आंखों को एक पल के लिए स्क्रीन पर थाम लिया। जिस किसी ने भी यह गीत दिखा वो इस गीत की तारीफ करते नहीं थक रहा है, गीत के कमेंट बॉक्स पर तारीफों की बौछार देखने को मिल रही है। वहीं Dikshaके “Coca Cola (कोका कोला)” को संगीत Dj A Virus के द्वारा दिया गया है, जिसके चलते गीत और भी शानदार बना।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।