उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी, सावधान रहने की चेतावनी

0
136
उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी, सावधान रहने की चेतावनी

लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं उत्तराखंड के लोगों के लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं है, उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही की तस्वीरें सामने आने के बाद मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के जीवन पर बन रही है शार्ट फिल्म,दर्शक देखेंगे गीतों की दुनिया।

उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, पहाड़ी जिलों में भूस्खलन हो रहा है, जिसके चलते कई मार्ग भी बंद हो गए हैं, लगातार खतरा बना हुआ है, नदी-नाले उफार पर हैं, बदरीनाथ हाईवे पहाड़ी दरकने से बंद पड़ा है तो वहीं गंगोत्री हाईवे पर भी बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है, यह हाल पूरे उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक

इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर देहरादून सहित नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चमोली और बागेश्वर में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि इन जनपदों में आगामी 3 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया गया है, साथ ही कहा कि इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।