दर्शन फर्स्वाण की आवाज में आया ‘हे नंदा’ भजन लगातार बना लोगों की पसंद, 6 मिलियन के पार पहुंचा गीत

0
दर्शन फर्स्वाण की आवाज में आया 'हे नंदा' भजन लगातार बना लोगों की पसंद, 6 मिलियन के पार पहुंचा गीत

साल 2021 मे रिलीज हुए दर्शन फर्स्वाण का माता रानी को समर्पित भजन हे नंदा आज भी दर्शकों के बीच छाया हुआ है, जिसके चलते इस गीत को अब तक कई मिलीयल बार देखा जा चुका है, समय के साथ लगातार इस गीत की लोकप्रियता मे बढ़त्तरी हो रही.

यह भी पढ़ें: अपनी छलपट्टी आँखों पर कुमाऊंनी गायिका मेघना चंद्रा ने लिख डाला गीत, लोग बोले गजब..

युवा गायक दर्शन फर्स्वाण जो अपने बेहतरीन गीतों के चलते संगीत जगत में चर्चाओं में हैं, बेहद कम समय मे महारथ हासिल करने वाले दर्शन की आवाज मे आया हर भजन या गीत दर्शकों के बीच खूब पसंद किए जाते हैं, उनका हर भजन जो लोगों को भगवान के प्रेम मे मंत्रमुग्ध कर देते हैं, और गीत जो ना चाहते भी झूमने पर मजबूर कर देते हैं, दर्शन जो गायन के साथ-साथ लेखन शैली में निपूर्ण हैं, पिछले साल यानि 2021 मे उनका हे नंदा भजन रिलीज हुआ था, गीत ने रिलीज होने के बाद से अब तक सभी को अपने रंग मे रंगमत किया हुआ है.

यह भी पढ़ें: अपनी छलपट्टी आँखों पर कुमाऊंनी गायिका मेघना चंद्रा ने लिख डाला गीत, लोग बोले गजब..

दर्शन की आवाज मे कई शिव शंकर के भजन रिलीज हुए हैं, जो लोगों द्वारा बहुत पसंद किए गए इनकी आवाज आज पूरे उत्तराखंड समेत कई देश – विदेशों तक फैली हुई है,  हर जगह इनकी गीतों की मांग देखने को मिलती वहीं उनके इस भजन की बात करें तो Hey Nanda भजन को Darshan Farswan Official यूट्यूब चैनल से जारी किया गया, जिसे अब तक कई मिलीयन बार देखा जा चुका है, और लगातार इस गीत का सुरुर दर्शकों के बीच बना हुआ है.

यहां देखें पूरा भजन:

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए 

Exit mobile version