यहां आपदा ने छीनी कई घरों की खुशियां , गीत सुन आप भी रो पड़ोगे

0

उत्तराखंड की राजधानी के देहरादून जिले के मालदेवता में भैंसवाड़, सरखेत, सौडा सरोली रायपुर में प्राकृतिक आपदा का भयानक मंजर देखने को मिला, जिस से कुछ वक्त के लिए पूरी देवभूमि डर के साये से गुज़री, आपदा आयी कई परिवार उजड़ गए और वक्त के साथ लोग भी भूल गए लेकिन उत्तराखंड संगीत जगत में इस आपदा की कहानी को नए गीत सरखेत आपदा’ के माध्यम से उजागर किया गया है जिसने वापस से लोगों के घावों को ताजा कर दिया है और सभी को रोने पर मजबूर कर दिया है l  

यह भी पढ़े : जारी होते ही युवाओं के बीच यह गीत वायरल, आप भी देखें एक नजर

कुछ समय पहले ही राजधानी के देहरादून जिले में हुए हादसे को उत्तराखंडी गायक  Updesh Bharti ने शब्दों को गीत का रूप देकर दर्शकों तक इसे पहुंचाने की कोशिश की है, इस गीत की रचना औऱ गायन Updesh Bharti द्वारा किया गया है जिसे यूट्यूब चैनल स्वर संगम स्टुडियो के बैनर तले दर्शकों के बीच साझा किया गया है वही इस गीत को संगीत से  Raj Sawan ने सजाया है,और मिक्सिंग मास्टरिंग भी Raj Sawan द्वारा की गई है, जारी हुए इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फार्मेट में रिलीज किया गया है l

यह भी पढ़े : आकांक्षा रमोला का यह गीत हुआ वायरल, सेकंडो के हिसाब से गीत पर दर्शकों का मेला

देवभूमि हमेशा अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए जानी जाती है,लेकिन यही खूबसूरती कई मौको पर लोगों के लिए जान का खतरा बन जाती है. दरअसल यही सब कुछ महीने पहले उत्तराखंड की राजधानी के देहरादून जिले में भैंसवाड़, सरखेत, सौडा सरोली रायपुर में प्राकृतिक आपदा से चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा था, प्राकृतिक आपदा से नदी में अचानक पानी बढ़ गया, पानी तमाम रूकावटों को अपने साथ लेकर आगे बढ़ता रहा, पानी के तेज बहाव से पुरे के पुरे गांव बह गए, साथ ही इस हादसे में कई लोगों की जाने चली गई l

 यह भी पढ़े : जारी होते ही युवाओं के बीच यह गीत वायरल, आप भी देखें एक नजर 

वही जारी हुए इस प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट के दर्द भरे गीत में Hemraj Panwar की एडिटिंग के साथ डायरेक्शन भी देखने को मिली है l इस गीत के वीडियो में सरखेत में आपदा के दृश्यों को दिखाया गया है, साथ ही कैसे बचाव दल मलबे में फंसे लोगों की मद्द कर रहे है यह सब दिखाया गया है l यूं तो ये मंजर दिल दहला देने वाला है लेकिन दर्शकों को उस दर्द का अपने शब्दों से व्यक्त कराना भी कई हद तक मुश्किल था l  इस गीत के रिलीज होने के बाद से दर्शक गायक के शब्दों की तारीफ कर रहे हैं, साथ ही बेहतरीन प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं l

यहां देखें दर्द भरा गीत –

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

 

 

Exit mobile version