हेमा नेगी करासी के नए वीडियो गिरात्वोली गिर गेंदुवा 2 का ट्रेलर रिलीज़!

2

उत्तराखंड की मखमली आवाज हेमा नेगी करासी ने अपने गीतों से सम्पूर्ण उत्तराखंड को कई बार झुमाया है ,ऐसा ही एक ट्रेलर हेमा नेगी करासी ने अपने चैनल से जारी किया है। 

गिर गेंदुवा 2 गिरात्वोली का ट्रेलर रिलीज़ होते ही दर्शक वीडियो तक पहुँच ही गए और देखते देखते ये प्रोमो वीडियो हजारों व्यूज और लाइक्स पाने लगा,हेमा नेगी करासी का ये गीत गिर गेंदुवा के पहले भाग जैसा ही प्रतीत हो रहा है और हेमा नेगी करासी की वीडियो में संस्कृति की झलक हर गीत में झलकती है वैसे ही इस गीत में भी दर्शकों को देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें :कोटद्वार में बारिश की फुहारों के बीच मेरी सजीला वीडियो की शूटिंग !

हेमा नेगी करासी ने प्रोमो में ही गिर गेंदुवा 2 की झलकियां और इसके गीत संगीत से परिचित करा दिया,इसे गुंजन डंगवाल ने संगीत दिया है वीडियो का निर्देशन उत्तराखंड के शानदार निर्देशक कांता प्रसाद ने किया है और इसे बबलू जंगली ने फिल्माया है और ड्रोन के दृश्य दिपांशु जंगली के होंगे,वीडियो सम्पादन का कार्य मोहित कुमार ने किया है।

यह भी पढ़ें :दून में गजरा वीडियो की शूटिंग जारी,पहली बार एकसाथ नजर आएंगे संजय सिलोड़ी और दिव्या नेगी

गिर गिर गेंदुवा कू भागी खेललो ने तो समां ही बाँध दिया दर्शकों को जरूर पूरी वीडियो का इन्तजार रहेगा,फ़िल्हाल आप प्रोमो का आनंद लीजिए।

Exit mobile version