लॉकडाउन के बीच हेमा नेगी करासी ने घर से ही फैन्स के लिये गाये ये सुपरहिट गीत

0
garhwali song - hema negi karasi

कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है इसके चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है. जिसमे घर पर ही दिन रात रहना पड़ेगा ताकि आप कोरोना जैसी महामारी से बच सकें. अब इतना टाइम घर पर भी रहना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन आजकल डिजिटल के इस ज़माने में इन्टरनेट ने उसको भी तोड़ दिया है, कुल मिलाकर 21 दिन भी आसानी से निकल जायेंगे.

यह भी पढ़ें संघर्षों से तपकर सफलता के शिखर पर पहुंची लोकगायिका हेमा नेगी करासी !! जानिए कैसा रहा उनका सफर !!

हम यहाँ बात कर रहे हैं अपने उत्तराखंड की प्रशिद्ध गायिका हेमा नेगी करासी की जो आजकल पूरी तरीके से होम आइसोलेशन में हैं. अब इतने टाइम के बाद आज वो अपने youtube चैनल पर फैन्स से रूबरू हो रखी थी. उन्होंने अपने फैन्स का हाल जाना और उनको इस बीमारी से बचने के लिये घर पर ही रहने की राय दी.

यह भी पढ़ें Garhwali Maangal : देणा हुयां खोली का गणेशा, क्या आपने देखा हेमा नेगी करासी का मांगल गीत

अब हेमा नेगी करासी जैसी फोक फनकार आजकल इस मौसम में लाइव दिख जाएँ तो लोग कैसे चुप रहेंगे. फैन्स ने उनसे गाने गाने के लिये बोला तो उन्होंने उन्हें निराश नहीं किया, बल्कि कुछ सुपरहिट गीत भी गुन गुनाए. हालाँकि उन्होंने ये कहाकि मेरे गले कुछ प्रॉब्लम चल रही है, फिर भी फैन्स के लिये दिल से गा रही थी. और साथ ही उन्होंने बताया कि उनका नया गीत भी जल्दी आने वाला है |

आप भी देखिए |

Exit mobile version