उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका हेमा नेगी करासी इन दिनों केदारघाटी में गिर गेंदुवा 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं,अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से उन्होंने तस्वीरें साझा की हैं।
हेमा नेगी करासी के सफर में गिर गेंदुवा गीत की अहम् भूमिका रही है,ये गीत अभी तक यूट्यूब पर 1 .8 मिलियन से अधिक व्यूज पा चुका है जिसे ध्यान में रखते हुए हेमा नेगी इसके पार्ट 2 बनाने जा रही हैं जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : किशन महिपाल ने त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना। कलाकारों की अनदेखी आखिर कब तक ?
हेमा करासी ने तस्वीरें साझा करते कैप्शन में लिखा है कि इस प्रशिद्ध गीत के पार्ट 2 को केदारघाटी की अलग अलग लोकेशन पर शूट किया जाएगा जिसमें उखीमठ ,तुंगनाथ ,चोपता मुख्य हैं ,साथ ही ये भी जानकारी हम आपको दे दें कि इस गीत में उत्तराखंड के प्रशिद्ध कैमरामैन बबलू जंगली जोकि उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री का चर्चित चेहरा है एक बार फिर अपनी रचनात्मकता से दर्शकों के बीच आने वाले हैं, cd कैसेट्स के दौर में बबलू जंगली ने हर नामी गायक की एल्बम में अपने कैमरे से सहयोग दिया है।
यह भी पढ़ें :उत्तराखंड : लॉकडाउन में काजल गीत ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड अजय दिव्या की जोड़ी हिट !
गिर गेंदुवा पार्ट 2 हेमा नेगी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,बेहतरीन टीम का प्रदर्शन जरूर परदे पर नजर आएगा,गीत को निर्देशित उत्तराखंड के लोकप्रिय निर्देशक एवं अभिनेता कांता प्रसाद कर रहे हैं जिनका काम और अनुभव जरूर स्क्रीन पर दिखेगा।
यह भी पढ़ें :वो उत्तराखंडी चेहरे जो आज भी उत्तराखण्ड संगीत जगत में मचा रहे हैं धूम
देखिए शूटिंग की कुछ झलकियां :
तो आप और हम इन्तजार करते हैं इस नई प्रस्तुति का तब तक आप गिर गेंदुवा का आनंद लीजिए