हेमा नेगी करासी लेकर आ रही हैं नया गीत,टीजर हुआ लॉन्च।

0

उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका हेमा नेगी करासी जल्द ही अपना नया वीडियो गीत लेकर आ रही हैं,कुछ ही समय पहले हेमा नेगी करासी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इसका टीजर लांच किया गया,टीजर में संजू सिलोडी और साक्षी काला नजर आई। 

hema-negi-karasi-is-bringing-a-new-song-teaser-launches

 

यह भी पढ़ें: अमित सागर ने गाई गणेश विरान की गढ़वाली गजल,पहाड़ी राग को खूब पसंद कर रहे दर्शक।

उत्तराखंड के दर्शक लम्बे समय से हेमा नेगी करासी के गीतों का इंतजार कर रहे थे,लेकिन अब ये इंतजार जल्द ही ख़त्म होने जा रहा है,हेमा नेगी करासी ने अपने नए गीत का टीज़र लॉन्च किया है,वीडियो का शीर्षक मोहना गैल्या है और इसमें संजू सिलोड़ी एवं साक्षी काला मुख्य भूमिका में होंगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पारम्परिक विवाह गीतों को पांडवाज ने दिया नया स्वरुप,वरना भूल जाते पहाड़ के लोग।

आपको बता दें कि हाल ही में हेमा नेगी करासी की टीम ऋषिकेश में शूटिंग करते हुए नजर आई थी,जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चाओं में थी,खेला झुमेलो गीत के बाद हेमा करासी कोई गीत लेकर आ रही हैं,अब दर्शकों की उत्सुकता देखते ही बनती है।मोहना गैल्या टीज़र में उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता संजू सिलोड़ी नजर आ रहे हैं,संजू इससे पहले हेमा करासी के बगछट मन वीडियो गीत में नजर आ चुके हैं,वहीँ साक्षी काला भी संजू के साथ हाल ही में एक वीडियो में नजर आ चुकी हैं, सितारों से सजी गैल्या मोहना की टीम जरूर आकर्षण का केंद्र नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: सूर्यपाल श्रीवाण के गीत मालुरा में खूब जमी अजय माही की जोड़ी,डांस मूव्स भी कमाल।

हेमा के सभी गीतों ने उत्तराखंड में धमाल मचाया है,चाहे तब बात करें सुपरहिट गीत बामणी की या मखमली घाघरी गीत की सभी गीतों ने उत्तराखंड के श्रोताओं को खूब झुमाया है,हेमा करासी सोशल मीडिया पर भी खूब सक्रीय रहती हैं और अपने प्रसंशकों को हर अपडेट से रूबरू करवाती रहती हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी भूकंप 1991पर रचा था स्वर्गीय चंद्र सिंह राही ने मार्मिक गीत,बेटे ने फिर किया भावुक।

अब मोहना गैल्या गीत कैसा होगा ये तो रिलीज़ होने के बाद ही इसपर टिपण्णी की जा सकती है लेकिन हाल फ़िलहाल खबर यही है कि वीडियो 10 अप्रैल को रिलीज़ होने वाला है,एक बार फिर हेमा नेगी करासी और गुँजन डंगवाल के संगीत को सुनने के लिए सभी श्रोता बेताब हैं इस जोड़ी ने कई सुपरहिट गीत दिए हैं,जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ चली हैं।

फ़िलहाल आप मोहना गैल्या टीज़र का आनंद लीजिए।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।

 

 

 

Exit mobile version