उत्तराखंड में हेली एंबुलेंस सेवा का विस्तार, अब शवों को भी पहुंचाया जाएगा……

0
90
उत्तराखंड में पहली बार शुरू होने जा रही हेली एंबुलेंस सेवा, पढ़ें पूरी जानकारी

उत्तराखंड राज्य सरकार जल्द ही हेली एंबुलेंस सेवा का दायरा बढ़ाने जा रही है। अभी तक यह सेवा सिर्फ मरीजों को दूरगामी क्षेत्रों से ऋषिकेश एम्स तक लाने के लिए इस्तेमाल की जाती थी। लेकिन अब प्रदेश के अस्पतालों से शवों को निवास स्थान तक भेजने के लिए भी हेली एंबुलेंस सेवा प्रदान की जाएगी। यह कदम राज्य सरकार द्वारा उठाया गया है ताकि दूरगामी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

 

 

यह भी पढ़ें: भव्य होगा USPL 3 :ऑक्शन के जरिए चुने गए खिलाडी,टीम जर्सी और ट्रॉफी हुई लॉन्च।

 

उत्तराखंड राज्य सरकार ने हेली एंबुलेंस सेवा के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो इसकी मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगी। यह कमेटी इसका विस्तृत ड्राॅफ्ट बनाकर शासन को सौंपेगी। इस सेवा के तहत अब अस्पताल में मौत होने पर शव को निवास स्थान तक भेजने के लिए हेली एंबुलेंस की आवश्यकता पड़ती है, तो प्रदेश के अंदर और बाहरी राज्यों के लिए यह सुविधा शुरू की जाएगी। यह कदम राज्य सरकार द्वारा उठाया गया है ताकि दूरगामी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें।

 

 

यह भी पढ़ें: वीर जवानों की शहादत पर आधारित फिल्म ‘शहीद’ 20 दिसंबर को रिलीज

 

सरकार ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की निदेशक डॉ. सुनीता टाम्टा करेंगी। इस समिति में चिकित्सा शिक्षा के निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना और संयुक्त निदेशक डॉ. अजीत जौहरी भी शामिल हैं। समिति की जिम्मेदारी होगी कि वह इस योजना के सभी पहलुओं का मूल्यांकन करे और एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करे। इस रिपोर्ट में इस योजना की चुनौतियों और संभावनाओं का भी उल्लेख किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, प्रदेश में यह पहली बार होने जा रहा है और इससे प्रदेश के निवासियों को बड़ा लाभ होगा। उत्तराखंड सरकार के इस फैसले से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।