उत्तराखंड में आज यानी बुधवार, 16 अप्रैल को मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने राज्य के कुल 11 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। इन इलाकों में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और ज़रूरी न होने पर घरों में ही रहने की सलाह दी है।
गढ़वाल और कुमाऊं के इन इलाकों में हो सकती है बारिश
गढ़वाल क्षेत्र के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में बारिश की संभावना है। केवल हरिद्वार जिले में मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं, कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में भी बारिश हो सकती है, जबकि उधम सिंह नगर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
बिजली गिरने और तेज़ गरज के बीच सावधानी ज़रूरी
जिन जिलों में वर्षा की चेतावनी जारी की गई है, वहां तेज़ गर्जना के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। ऐसे में लोगों को खासकर पेड़ों के नीचे खड़े न होने की हिदायत दी गई है। प्रशासन ने भी अपील की है कि अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें और मौसम की स्थिति पर नज़र बनाए रखें।