युवाओं के दिलों की धड़कन व स्वरकोकिला की जुगलबंदी के फैंस कायल,रिलीज़ हुआ नया गीत।

0
941
heartbeat-of-youth-convincing-fan-of-swarkokilas-jugalbandinew-song-released

उत्तराखंड संगीत जगत की सुपरहिट गायिकी जोड़ी युवा दिलों की धड़कन गजेंद्र राणा और स्वरकोकिला मीना राणा की जुगलबंदी के श्रोता कायल हैं,लम्बे अरसे बाद इस जोड़ी ने किसी गीत को आवाज दी है,गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। 

heartbeat-of-youth-convincing-fan-of-swarkokilas-jugalbandinew-song-released

 

यह भी पढ़ें: उफ़तारा करेगा प्रदेश की 15 विभूतियों को सम्मानित,देहरादून में होगा सम्मान समारोह।

जौनसारी पैटर्न पर बना गढ़वाली गीत ‘छै मैना हर्षिल छै मैना ऋषिकेश’ गीत यूट्यूब पर बीती शाम रिलीज़ होते ही धमाल मचाने लगा,इस गीत को उत्तराखंड संगीत जगत की सुपरहिट गायिकी जोड़ी रही गजेंद्र राणा और मीना राणा ने आवाज दी है,गीत को संगीत से युवा संगीतकार रोहित मोडका ने सजाया है।

यह भी पढ़ें: मेरा स्वामी जी गीत कर देता है भावुक,शशि ढौंडियाल ने देश के जवानों को समर्पित किया ये गीत।

इन दिनों श्रोता डीजे की धमक और शोर गुल से हटकर कानों को सुकून देने वाले संगीत की तरफ अपना रुझान कर रहे हैं,पहाड़ी गीतों की यही विशेषता होती है कि ये श्रोता को आसानी से झुमा देने का सामर्थ्य रखते हैं,युवाओं की नब्ज को गजेंद्र राणा बखूबी पकड़ते हैं और हर बार श्रोताओं को उनकी पसंद का गीत देते हैं,गीत के बोल गढ़वाली में हैं लेकिन इसकी धुन को जौनसारी टच दिया गया है।

यह भी पढ़ें: संकल्प खेतवाल दे रहे पहाड़ी गीतों को नया रंग,झंवरी वीडियो में दिखी खूबसूरत लव स्टोरी।

लम्बे अरसे बाद अपनी पसंदीदा जोड़ी को एकसाथ गाते हुए भी श्रोताओं के मन में उत्साह देखने को मिला व एक बार फिर इस जोड़ी ने सभी श्रोताओं की यादें ताजा कर दी,उत्तराखंड संगीत जगत के डिजिटल होने से पूर्व दोनों ही गायकों ने कई सुपरहिट एलबम्स उत्तराखंडी संगीत को दिए हैं,स्वरकोकिला मीना राणा के कई गीत तो अक्सर सुनने को मिल ही जाते हैं लेकिन युवाओं के दिलों की धड़कन गजेंद्र राणा अपने गीतों का श्रोताओं का लम्बा इन्तजार जरूर करवाते हैं,गजेंद्र राणा लम्बे अरसे से बड़े हिट की तलाश में हैं इस बीच गजेंद्र राणा के कई गीत यूट्यूब पर रिलीज़ भी हुए लेकिन ये गीत पुराना जादू नहीं चला पाए।

यह भी पढ़ें: किशन महिपाल ने गीत के माध्यम से दिया महाकुंभ 2021 का निमंत्रण,हर हर गंगे से गूँजी देवभूमि।

अब श्रोताओं की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए उम्मीद लगाई जा सकती है कि गजेंद्र राणा एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं और उनके सुरों का जादू एक बार फिर उत्तराखंडी श्रोताओं पर चलने वाला है।।वहीँ खबर है कि जल्द ही गजेंद्र राणा अपने सुपरहिट गीत फुर्की बाँद का पार्ट 2 लेकर आ सकते हैं। ‘छै मैना हर्षिल छै मैना ऋषिकेश’ गीत को अब तक यूट्यूब पर 10 हजार दर्शक सुन चुके हैं और सैकड़ों दर्शक अपनी प्रतिक्रिया गीत में दे चुके हैं।अगर आपने अब तक गीत नहीं सुना है तो इस सुपरहिट जोड़ी का गीत जरूर सुनना चाहिए

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर जरूर सब्सक्राइब करें।