सूरज निर्वाण की आवाज में रिलीज हुआ दिल छू देने वाला गीत,मन की शांति का हो रहा अनुभव

0

जब हम तनावपूर्ण शहर के जीवन की दैनिक परेशानियों में फंस जाते हैं, तो कभी-कभी हम मानसिक शांति, कायाकल्प प्राप्त करने के लिए किसी दूर स्थान को चुनते है उस यात्री की आंतरिक शांति को अपने शब्दों में दर्शकों को महसूस दुनिया में तबले की हर थाप को अपने नाम कर रहे हैं दिल्ली घराना (दिल्ली बाज) के वादक सूरज निर्वाण ने करवाया है जो की श्रोता को एक अपार शांति का अनुभव करा रहा है l 

यह भी पढ़े : नया गढ़वाली गीत ‘बौजी’ हुआ रिलीज, पूजा काला और सुनिल की जोड़ी ने जीता सभी का दिल

जी हां आपको बता दें तबला वादक सूरज निर्वाण की आवाज में नया गीत ‘Tera Rasta’ जारी हुआ है l जिसे उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माधयम से दर्शकों के बीच जारी किया है l सूरज निर्वाण ने नए साल पर इस गीत को रिलीज किया है तथा रिलीज करते हुए उन्होंने ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा कि यह मेरे जीवन का एक अद्भुत क्षण है जो कि मेने महसूस किया है l 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड के कोने कोने में किशन महिपाल और मीना राणा की आवाज की धूम, लिरिक्स ले गए दिल

सूरज के इस गीत की रचना दिल छू देने वाली है l जो की एक शांति की और खींचता है जिसे सुन आपको एक अलग सुकून और किसी सुनसान वादियों में मन की उलझनों को सिरहाने रख और आंनदित जीवन का अनुभव प्राप्त हो रहा है l वही आपको बता दें की इस गीत का मगसद श्रोताओं को तनावपूर्ण जीवन शैली से बाहर निकाल और मन की शांति के साथ आंतरिक शांति की ओर प्रेरित करने का संदेश प्राप्त कराना रहा है l 

यह भी पढ़े : न्यू ईयर पर रिलीज हुआ नया लव सॉन्ग, आकाश-दीक्षा के रोमांस ने बढ़ाई गर्मी

वही उनके इस गीत में Video  Plunex Production के द्वारा बनाया गया है जबकि इस शानदार गीत में संगीत – Shubh Sahota के द्वारा दिया गया है और उनके इस वीडियो गीत का फिल्मांकन Lucky Sharma के द्वारा किया गया है जो की बेहद ही शानदार रहा है l इस गीत के एक एक शब्द बेहद ही शानदार लिखें गए है जो कि सुन ने वाले हर एक व्यक्ति के दिल में छप चुके है पोर दर्शक बार बार गीत को सुने जा रहें है जिसका अंदाज आप गीत के टाइटल को देख ही लगा सकते है l

यहां सुने गीत 

 

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए 

Exit mobile version