दिल को सुकून देता लव सॉन्ग रिलीज, वीडियो पर बरसा दर्शकों का प्यार

0

उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में आय दिन कई गीत रिलीज होते है, और खूब वायरल भी होते है lवैसे तो ठेठ पहाड़ी  लोंगो को अपने गजब के डीजे पैटर्न पर बने तड़ाके भड़ाके वाले गीत ही आमतौर पर पसंद आते है लेकिन आजकल के युवाओं को प्यार का जंजाल भी खूब भाता है जिसके चलते संगीतकारों को भी उनकी पसंद का खासा ख्याल रखना पड़ता है l डीजे सॉन्ग्स की भरमार में कभी कभी ऐसे गीत भी दिल को सुकून दिलाने के लिए जरूरी माने जाते है और ऐसा ही एक गढ़वाली गीत ‘Twe Bina Nee Jiyendu’ की झलक यूट्यूब पर खूब वायरल हो रही है। 

 

यह भी पढ़ें: केदारनाथ पहुंचकर अपने भाई सुशांत राजपूत को याद कर रो पड़ी स्वेता सिंह कीर्ति

दरअसल, HImadari films के बैनर तले युवा गायक AMAN RAWAT की मनमोहक आवाज में न्यू लव सॉन्ग ‘Twe Bina Nee Jiyendu’ वायरल हो रहा है जिसे बीते दिन पहले दर्शकों के बीच साझा किया गया है l SUNIL RAWAT के लिखे इस गीत को रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों द्वारा खूब प्यार दिया जा रहा है और प्यार मिले भी क्यों न आखिर गीत भी आजकल के युवाओं की पसंद को  मध्यनजर रखते हुए बनाया गया है l

 

यह भी पढ़ें: गंगोत्री धाम जा रही यात्रियों की बस सिल्क्यारा के पास पलटी, 40 यात्री थे सवार

वीडियो गीत ‘Twe Bina Nee Jiyendu‘ का निर्माण बेहद ही शानदार किया गया है। वहीं वीडियो में राहुल भट्ट और नेहा दोनों मंझे हुए कलाकारों ने शानदार अभिनय का परिचय दिया व दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर काफी शानदार नजर आई। साथ ही अमन और राहुल के अथक प्रयास ने इस प्यार भरे गीत को अपने संगीत के जादू से और भी प्यारा बनाया है जिसको सुन अपने प्यार का एहसास किसी को भी होना लाजमी है l

यहां सुने 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version