उत्तराखंड में भारी बारिश का क़हर, बढ़ी लोगो की मुसीबतें

0

Rain in Uttarakhand

जितना खूबसूरत ये उत्तराखंड हैं, उससे कई ज्यादा आपदाओं का केंद्र हैं |हर साल बारिश के कारण यहां के लोगो को भारी मात्रा में नुकसान झेलना पड़ता हैं | मौसम की मार से हर साल यहां पर तबाही का सामना करना पड़ता हैं | इस वर्ष की बारिश से भी कुछ ऐसे ही तबाही का सामना उत्तरकाशी के लोगो को करना पड़ा | उत्तरकाशी जिले के आराकोट इलाके में रविवार को भारी बारिश के बाद आये जल प्रलय में कई लोगो की जिंदगी छीन ली, 20 से ज्यादा लोग जमीन में दफन हो गए तथा10 से ज्यादा लोगो के शव निकाले गए | कुछ लोग अभी तक लापता है, कई घायलों को हेलीकॉप्टर की मदद से देहरादून के हॉस्पीटलों में उपचार के लिए पहुंचाया गया |

Rain in Uttarakhand

Hil Top Ku Rasiya song पवन सेमवाल फिर से चर्चाओं में झान्पू बोडा के बाद हिलटॉप के रसिया गीत लेकर आये

आपदा सचिव अमित नेगी और एस डी आर एफ के मुखिया संजय गुंज्याल राहत और बचाव दल के साथ आराकोट इलाके में पहुंचे | आपदा के कारण रस्ते ध्वस्त हो गए जिसकी वजह से कड़ी मेहनत के बाद यह दल सोमवार सुबह आपदा के क्षेत्र में पहुंच पाया | भारी वर्षा के पूर्वानुमान के कारन प्रभावित क्षेत्रों को खाली किया गया ,साथ ही डी.एम. के आदेश के बाद राज्य के कई जिलों में बीते दिन सोमवार को कई निजी व सरकारी विद्यालय बंद रहे |

पहाड़ से जुडी कहानी ”पहाड़ कालिंग 2” दिल को छू लेगी

सीमा रावत की रिपोर्ट

Exit mobile version