हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में तेजी से आगे बढ़ने वाले जाने माने और एक पॉपुलर सिंगर Gulzaar Chhaniwala है जो सिंगिग के साथ साथ गाने लिखते भी है और डायरेक्ट भी करते है।इनके गाने Youtube पर Top Trending में आते है और इनके सभी videos पर millions में views आते है और आज के समय में ये केवल हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में ही नही बल्कि पूरे देश के लोगो के दिलो में राज़ कर रहे है।
यह भी देखें नये गढ़वाली डीजे लोकगीत कुसुम्बा ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया तहलखा
वही आपको बता दें कि सिंगर (Gulzaar Chhaniwala) अपने ज्यादातर सांग्स में उत्तराखंड की खूबसूरती का जिक्र करते और कई सारी वीडिओ की शूटिंग उत्तराखंड की वादियों में करते है और इस बार सिंगर Gulzaar ने उत्तराखंड के राजा भोलेनाथ पर ही अपना नया सांग जारी किया है जिसकी पूरी शूटिंग उत्तराखंड में की गई है l सिंगर Gulzaar के इस गाने ने उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि हरियाणा में भी धूम मचा रखी है l
यह भी देखें OnePlus 10T 5G इस दिन होगा भारत में लॉन्च
वही आपको बताते चले की इस खूबसूरत गाने के Lyrics व Composer Gulzaar Chhaniwala के द्वारा ही संभाला गया है जबकि music khatri के द्वारा दिया गया है l वही इस गाने में उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों को बहुत बारीकी से दिखाया गया है l
यह भी देखें बारिश के मौसम में बालों में होती है यह समस्याए, जल्द करें बचाव
वही आपको यह भी बता दें कि इस गाने के माध्यम से Chhaniwala यह बताते नजर आ रहे है की उत्तराखंड के राजा यानी बाबा भोले को सच्ची श्रद्धा और भक्ति से ढूढों तो वह आपको जरूर दर्शन देंगे वह गाने के शुरुआत में बाबा को ढ़ूढ़ने के लिए निकलते है और अंत तक उन्हें बाबा भोले के दर्शन हो जाते है जिसको उन्होंने अपने इस गाने में काफी सूंदर तरीके से प्रस्तुत किया है l
यहां देखें पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।