हरियाणा की एक एथलीट महिला खिलाड़ी ने खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने खेल मंत्री पर टी-शर्ट फाड़ने और गलत तरीके से छूने की कोशिश करने का भी इलजाम लगाया है।
आपको बता दें नेशनल एथलीट और हरियाणा में नियुक्त जूनियर कोच ने संदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि खेल मंत्री ने अपने आवास पर बुलाकर मुझसे छेड़छाड़ की lउनका कहना है कि विरोध करने पर मंत्री ने उसका तबादला करने की धमकी दी और अब उसका ट्रांसफर झज्जर में कर दिया गया है, जहां 100 मीटर का भी खेल मैदान नहीं है। महिला ने कहा कि उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए खेल मंत्री ने महिला कोच के आरोप को गलत बताया है। वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि खेल मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
वहीं अपने उपर लगे आरोपों पर हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि आज जूनियर कोच ने निराधार इल्जाम मेरे ऊपर लगाए हैं. ये आरोप एक राजनीतिक दल के दफ्तर से लगाए हैं. मुझे दुख है कि मैं खिलाड़ियों की मदद करने की कोशिश करता हूं पर ऐसे इल्जाम लगाए गए हैं. ये राजनीतिक भी है क्योंकि हरियाणा खेलों में काफी आगे बढ़ रहा है जब से में खेल मंत्री बना हूं. मैं खुद इसकी निष्पक्ष जांच कराउंगा, इस जूनियर कोच की भी मैंने मदद की थी. इस जूनियर कोच को नौकरी भी मिली, पिछले शाम ये महिला कोच मेरे कैम्प ऑफिस में भी आई थी. मैंने उनके मुद्दे पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स को फोन किया था l
हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood News चैनल को सब्सक्राइब करें।