Harshit Joshi का दर्दभरा गाना रिलीज, प्यार में बिछड़ने के बाद दिखा बुरा हाल

0
Harshit Joshi का दर्दभरा गाना रिलीज, प्यार में बिछड़ने के बाद दिखा बुरा हाल

प्यार की शुरूआत बेहद सुखद होती है लेकिन जुदाई बड़ा गम दे जाती है, इस कहावत को आपने अब तक कई गानों से जरूर देखा हुआ, आज के युवा जितना पार्टी सॉन्ग, लव सॉन्ग पसंद करते हैं, उतनी ही डिमांड सैड सॉन्ग्स की भी रहती है, वो समय जब उदास प्रेमियों को हर सैड सॉन्ग्स खुद के लिए लगते हैं, अब आप Harshi Joshi के नए सॉन्ग को ही देख लीजिए, जो आप में से कई लोगों से जरूर रिलेट करेगा.

यह भी पढ़ें:  रिलीज हुआ आदित्य का अन कंडीशनल लव सॉन्ग, लोग देख चुके है कई बार

Harshit Joshi का नए सॉन्ग जिसका टाइटल Aata Nahi रखा गया है, और टाइटल से आप इसकी कहानी को समझ सकते हैं, जिसमें एक प्यार में पड़े प्रेमी का जुदाई का दुख भर भरकर देखने को मिल रहा है, यह गाना M-ERA Music यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, हाल ही में रिलीज हुआ यह सॉन्ग युवा वर्ग द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: MR.UK का बवाल सॉन्ग ‘खुशबू’ रिलीज, वीडियो देख लोग बोले- ‘छा गए गुरु’

गाने की कहानी कमाल की है, जिसे देख आप भी इस गीत के दर्द को महसूस कर सकते हैं, Raj Malhar का लिखा यह खूबसूरत सॉन्ग काफी एक्ट्रेक्टिव है, जिसे आप एक बार सुनेंगे तो पूरा गीत आपकी जुंबा पे बस जाएगा, आवाज देने के साथ इस गाने को क्लासिक म्यूजिक देकर harshit ने इस सॉन्ग को और भी शानदार अंदाज दिया, गाने में प्रेमी की स्थिति को भले ही ग्राफिकल ढंग से दिखाया गया है, लेकिन उसके बावजूद भी ये सॉन्ग आसानी से सभी को क्नेक्ट कर रहा है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

https://youtu.be/r4B_JAZVsFQ

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version