इंदर आर्या का रिलीज हुआ नया गीत Hariya Kakad, गीत को फैंस से मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रियाएं, Pr Films Producation से जारी हुआ उनका यह नया गीत.
यह भी पढ़ें: LB SHIVAM BHATT के मशहूर गाने जो आप गुनगुनाते तो हैं, लेकिन जानते नहीं कि ये गाने उनके हैं
उत्तराखंड संगीत जगत के बदलते स्वरूप को देखते हुए अब यहां के गायक ऐसे गीतों की रचना करते हैं, जो तुरंत आप सभी के दिलों को छू जाए, तरह तरह की नई रचनाओं जो आज के बदलते दौर मे लोगों को भा जाए, बात अगर नई रचनाओं की हो तो इंडस्ट्री मे सबसे पहला नाम इंदर आर्या का आता है, इंदर आज के युवाओं की पसंद को बखूबी जानते हैं, जिसे देखने हुए वे हर बार यूनिक कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं, इसी कड़ी मे अब उनका नया गीत Hariya Kakad रिलीज हो गया है, उनका यह गीत अपने डिफ्रेंट कॉन्सेप्ट को लेकर दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहा है.
यह भी पढ़ें: आज भी प्रेमी युगल के दिलों में राज करता है संदीप सोनू का गीत ‘जनम-जनम’
Inder Arya की आवाज मे आए इस गीत को Pr Films Producation से रिलीज किया गया है, गीत का शीर्षक ‘हरिया काकड़‘ रखा गया है, पहाड़ मे इसका मतलब हरी कक्कड़ी से है, हर पहाड़ी हरी कक्कड़ी मे पीसा हुआ नमक का स्वाद बखूबी जानता हैै, और इस गीत मे भी इसी स्वाद के साथ एक प्रेमी जोड़े की प्यारी सी कैमिस्ट्री को दिखाया गया है, जिसने इस गीत का मजा दोगुना करने मे कोई कसर नहीं छोड़ी, वीडियो मे दिव्या नेगी के साथ Anand Silswal की जोड़ी मुख्य किरदार मे दिखी, दोनों कलाकारों के अभिनय और उनके पहनावे ने सभी को आकर्षित किया, जिसकी बदौलत यह गीत अपने आप भी हिट साबित हो रहा है.
यह भी पढ़ें: इंदर आर्या का नया गाना ‘हरिया काकड़’ का टीजर रिलीज, फैंस को पूरे गीत का इंतजार
लोगों के कमेंट देख आप इस गीत की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं, कोई इस गीत को नया साल धमाका बता रहा है, तो कई इस गीत को शानदार बता दे रहें, Balam Bagadwal के लिखे इस गीत को Asheem Mangoli के म्यूजिक ने और भी खास बनाया, जिसे हर किसी ने पसंद भी किया, इसी के साथ आपको बताते चले कि इस गीत को विजय भारती की डायरेक्शन मे तैयार किया गया है, नागेंद्र प्रसाद द्वारा गीत का फिल्मांन एवं संपादन किया गया है.प्रेम सिहं और राजेंद्र भट्ट ने गीत को प्रोड्यूस किया है.
यहां देखें पूरा म्यूजिक वीडियो:
हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ