नकली IPS बने इस युवक की हरिद्वार पुलिस ने निकाली बारात, महाठग का हुआ भांडाफोड़

0
739
नकली IPS बने इस युवक की हरिद्वार पुलिस ने निकाली बारात, महाठग का हुआ भांडाफोड़

दुनिया में आपने कई नमूने देखें होंगे जो अपनी अजीबों गरीब हरकतों से कभी लोगों का मनोंरजन कर जाते हैं, तो कई बार अपने ही कारनामे के चलते मुशिबत में फस जाते हैं, ऐसा ही मामला धर्मनगरी हरिद्वार में भी देखने को मिला जहां फोटोशॉप से I.P.S बनना एक युवक को इतना भारी पड़ा की फिर उसे पुलिस ने दिन में ही तारे दिखा दिए.

यह भी पढ़ें: चमोली की कविता रावत ने प्रदेश का नाम किया रोशन, नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन

मामला बहादराबाद क्षेत्र का है, जहां एक मनचले युवक फर्जी I.P.S बना, फिर खुद को सीबीआई अफसर बताकर लोगों को झांसा देने लगा, इतना ही नहीं उसने ट्रेनी पुलिस अफसरों की एक फोटो में किसी शख्स के बदन पर अपने चेहरे वाली फोटो भी लगा ली थी, ताकि लोगों को लगे कि उसने भी आईपीएस और सीबीआई की ट्रेनिंग ली है, इस झूठ को इस युवक ने सिर्फ शादी के लिए तैयार किया था, युवक का नाम फेम देख उसका रिस्ता भी हो गया था, और अब कुछ दिन बात उसकी शादी होनी थी, लेकिन शादी के पहले ही पुलिस ने उसे सलाखों के पीछे भेज उसकी बारात निकाल दी.

यह भी पढ़ें: देहरादून का युवा अजीत dream11 में रातों रात बना करोड़पति, दो टीम बनाई और दोनों में लगा जैकपॉट

जानकारी के मुताबिक शादी से कुछ दिन पहले लड़की के भाई को उस पर शक हो गया, बीते 8 दिसंबर 2022 को आरोपी वसीम आजम के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था, तब से पुलिस उसकी तलाश में थी,पुलिस ने उसके पास से डीसीपी की फर्जी आईडी और अन्य जाली दस्तावेज बरामद किए हैं, उसकी इस ठकी के सामने आने के बाद अब दूल्हे राजा जेल की हवा खा रहे हैं.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।