हरी शंकर महर की आवाज इस वक्त यू्ट्यूब पर धमाल मचा रही है, दअसल गायक की आवाज में कुछ समय पहले नया गीत ‘बैशाखी म्याल थल बाजार’ रिलीज हुआ है। गढ़वाली और कुमाउनी धुन पर तैयार इस गीत को पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है l
यह भी पढ़ें: पहाड़ की बेटी बनी एम्स में नर्सिंग अधिकारी, बढ़ाया क्षेत्र का मान
अपने गीतों के माध्यम से कुमाऊं की संस्कृति को उजागर करने वाले हरी शंकर महर (Hari Shankar mahra) का नया गीत इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है, Hari Shankar mahra के लिखे इस गीत को उन्होंने अकेले अपने स्वरों से संवारा है। इन दिनों कुमाउनी, जौनसारी और गढ़वाली धुन लोगों को झूमा रही है, जिस पर हर उम्र के लोग नाचने में जरा भी समय नहीं लगाते, और ऐसा ही कुछ इस गीत ‘‘बैशाखी म्याल थल बाजार’ को लेकर भी देखने को मिला, Chaliya Bhula से आए इस गीत को यूट्यूब पर अपलोड हुए कुछ महीनें हुए हैं, जहां कई लोगों ने इस गीत को देखा व सुना लिया है l
यह भी पढ़ें: RapidX: दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा करने वाले मुसाफिरों का सफर हुआ आसान
बता दें, इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया था। बावजूद यह गीत यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। वहीं इस गीत में Ranjeet Singh के बेहतरीन संगीत का भी गीत को हिट करने में बड़ा हाथ रहा है। जिसका उदहारण आज आपके सामने है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।