हार्दिक पांड्या ने मंगेतर नताशा स्तांकोविक के साथ मनाई पहली होली, तस्वीरें वायरल

0

हार्दिक पांड्या ने मंगेतर नताशा स्तांकोविक के साथ मनाई पहली होली, तस्वीरें वायरल

रंगों के पावन त्यौहार होली पूरे भारत के साथ साथ विदेशों में भी धूमधाम से मनायी गयी, भारत में तो लोगों ने कोरोना वाइरस के डर को दरकिनार कर जमकर होली के रंग खेले। बाॅलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के सितारों ने भी होली का पूरा मजा लिया। बिग बाॅस फेम नताशा स्तांकोविक (Nataša Stanković) ने अपने मंगेतर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandiya) संग होली सेलिब्रेट की। कुछ समय पहले नताशा और हार्दिक की सगाई हुई थी सगाई के बाद नताशा और हार्दिक का ये पहला होली सेलिब्रेशन है।

नताशा ने हार्दिक के परिवार वालों के साथ होली का त्यौहार मनाया। इस मौके पर नताशा व्हाइट सलवार पिंक पायजामा और पिंक दुपट्टे में नजर आई। कपल नताशा और हार्दिक ने होली फेस्टिवल पर हल्के रंग लगाए, कह सकते हैं कि उन्होंने डीसेंट होली खेली।

Rang Barse : टिक टॉक की फेमस तिकड़ी का नया गीत “रंग बरसे” हो रहा वायरल

नताशा की हार्दिक पांडया की फैमली से भी अच्छी पटती है। नताशा मंगेतर हार्दिक के भाई भाभी संग अच्छा बाॅन्ड शेयर करती है। नताशा और हार्दिक की ये तस्वीरें काफी पंसद की जा रही है। बता दें कि नताशा और हार्दिक ने इस साल 1 जनवरी को सगाई की थी उनकी सगाई की तस्वीरें जैसे ही सामने आई फैंस सरप्राइज्ड हो थे। हार्दिक पाड्या ने नताशा के साथ सगाई की फोटो शेयर करते हुए रोमांटिक अंदाज में लिखा था कि ‘मैं तेरा, तू मेरी जान, सारा हिन्दुस्तान 01.01.2020 #England दोनों ने सगाई सेरेमनी दुबई में क्रूज पर की थी।

Exit mobile version