माता रानी की भक्ति में डूबे हंसराज रघुवंशी, नवरात्रि पर रिलीज किया नया भजन

0

भोले के भक्ति में लीन रहने वाले हंसराज रघुवंशी जो अपनी भक्तिमह भजनों से हर किसी के दिलों में बसते हैं, आज रघुवंशी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, आपने हंसराज रघुवंशी को हमेशा देवों के देव महादेव के भजन गाते हुए सुना होगा, लेकिन इस बार उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर सभी दर्शकों को माता की भक्ति में रंगमत करने हेतु नया भजन रिलीज किया है.

यह भी पढ़ें: दून की प्रियंका नेगी की आवाज का चला जादू, यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना जा रहा नया गीत

लागी तेरी प्रित मेरे शंकरा भजन से देश में पहचान बनाने वाले बाबा हंसराज रघुवंशी समय समय पर अपने फैंस को अपने भजनों से भक्ति में लीन कर देते हैं, इस बार नवरात्रों की पवन पर्व पर रघुवंशी ने अपने नए भजन से सभी को माता रानी की भक्ति में मग्न किया, उनका यह भजन लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को अपने शब्दों की गहराई में दर्शाता गीत रिलीज, आप भी देखें

Sohna Darbaar के नाम से उनके इस भजन को उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल Hansraj Raghuwanshi से अपलोड किया गया है, इस वीडियो को अब तक यूट्यूब पर 1 लाख बार देखा जा चुका है, इस भजन में माता रानी के चमत्कार को दिखाया गया है कि किस तरह माता पर विश्वास रखने वालों पर माँ जरूर कृपा बरसाती है, जो इस वीडियो के द्वारा रघुवंसी ने सभी को बतलाया, उनके इस भजन ने नवरात्रों का मजा दोगुना कर दिया है, सोशल मीडिया पर उनका यह भजन जरों सरों पर दिखाई पड़ रहा है.

यहां देखें पूरा भजन:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version